मंत्री लेशी सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र धमदाहा से “ग्राम गौरव यात्रा” की करेंगी शुरुआत

मंत्री लेशी सिंह आज अपने विधानसभा क्षेत्र धमदाहा से “ग्राम गौरव यात्रा” की करेंगी शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 1:16 AM

संवाददाता, पटना खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह पूर्णियां जिला के अपने विधानसभा क्षेत्र धमदाहा से सोमवार को “ग्राम गौरव यात्रा” की शुरुआत करेंगी. यह यात्रा चरणबद्ध तरीके से जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जायेगी. इसका समापन गुरुवार को होगा. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि यह पूर्णत: सामाजिक अभियान है जिसे आमजन भागीदारी से ही सफल बनाया जा सकेगा. मंत्री लेशी सिंह पूर्वाह्न 11 बजे से मीरगंज लिबरी स्थित पुल के निकट पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व रामनारायण मंडल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत के लिए रवाना होंगी. ग्राम गौरव यात्रा के दौरान विशिष्ट बुजुर्ग-महिला और युवाओं को ग्राम गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. साथ ही वरिष्ठ शिक्षकों को भी सम्मानित किया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लक्ष्य जल-जीवन हरियाली के तहत वृक्षारोपण एवं वृक्ष दान पर पर्यावरण संरक्षण के लिए ग्रामीणों को संकल्प दिलाया जायेगा. इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री लेशी सिंह दलित आदिवासी बहुल गांव में रात्रि विश्राम कर उनके बीच रहेंगी. सुबह उसी गांव में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर, स्वच्छता अभियान, भी आयोजित होगा. साथ ही मंत्री लेशी सिंह द्वारा आमजन की समस्या के लिए “निदान संवाद” भी आयोजित करेंगी. उसमें आमजन की समस्याओं का तत्काल निदान किया जायेगा. मंत्री श्रीमती सिंह द्वारा नशामुक्ति एवं सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति के लिए आमजन को संकल्प भी दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version