दीघा में गोलीबारी और हत्या में लाइजनिंग करने वाला धराया
मधुसूदन राय उर्फ संजय राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
संवाददाता, पटना दीघा थाना क्षेत्र में बीते माह दो गोलीबारी की घटनाओं में हुई दो हत्याओं की लाइजनिंग करने वाला फरार आरोपित मधुसूदन राय उर्फ संजय राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मधुसूदन बिरेंद्र उर्फ बिल्ला का सहयोगी है. दीघा थानेदार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मधुसूदन दीघा में है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और थाना क्षेत्र से ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 3 जुलाई को दीघा के बाटा फैक्टरी के सामने अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी थी. इसमें रामजीचक अहिरान गली के राजू कुमार व चालक विकास कुमार घायल हो गये थे. इलाज के दौरान विकास की मौत हो गयी थी. 23 जुलाई को फिर से अपराधियों ने दीघा के टैंपो स्टैंड के पास फायरिंग कर दो को गोली मार दी. इसमें रामजीचक के नीरज व राजू घायल हो गये थे. इसमें नीरज की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. दोनों में लाइनर की भूमिका मधुसूदन ने की थी. थानेदार ने बताया कि मधुसूदन का रवि गोप के सहयोगी नीरज से विवाद चल रहा था. वहीं बिरेंद्र उर्फ बिल्ला और रवि गोप के वर्चस्व की लड़ाई में बिल्ला ने रवि के सहयोगियों के निबटाने की फिराक में था. जैसे ही रवि गोप गिरफ्तार हुआ इसके बाद बिल्ला ने उसके सहयोगियों को टारगेट कर हत्या की फिराक में जुट गया. इसी का फायदा मधुसूदन ने उठाया और बिरेंद्र के साथ मिल रवि गोप के सहयोगियों की लाइजनिंग करने लगा. इन दोनों घटनाओं में फरार बिल्ला की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. विशेष अभियान की कार्रवाई की मॉनिटरिंग के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है. इसमें एडीएम विधि-व्यवस्था, एसपी विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक एसपी, अपर नगर आयुक्त व सिटी मजिस्ट्रेट, जिला नियंत्रण कक्ष शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है