23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी हाइ स्कूलों की अब हर दिन खुलेगी लाइब्रेरी

जिले के प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में बंद पड़े पुस्तकालय अब प्रतिदिन खुलेंगे.

संवाददाता, पटना जिले के प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में बंद पड़े पुस्तकालय अब प्रतिदिन खुलेंगे. इसके साथ ही शिक्षक पुस्तकालय में बैठ कर पुस्तकों का अध्ययन करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वानाथ आर्लेकर द्वारा दिये गये स्लोगन ””आओ पुस्तक पढ़े”” के तहत स्कूलों में अभियान चलाने का निर्णय लिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 300 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल हैं. प्रत्येक स्कूल में पुस्तकालय है, जो प्रतिदिन नहीं खुलते हैं. जबकि सभी पुस्तकालय में पाठ्यक्रम से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हैं. राज्यपाल द्वारा दिये गये स्लोगन के तहत प्रतिदिन पुस्तकालय खुलेंगे. स्कूल के प्रधान प्रतिदिन पुस्तक खोलने और उसमें उपलब्ध पुस्तक की और बच्चों की फोटो और वीडियो भी शेयर करेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी पुस्तकालय में पाठ्यक्रम के अलावा प्रतियोगिता से संबंधित पुस्तक और समाचार पत्र रखे जायेंगे. समाचार पत्र और प्रतियोगी पत्रिका का खर्च स्कूल के विकास कोष से किया जायेगा. स्कूल के शिक्षक पुस्तकालय में बैठक कर पुस्तकोंं का अध्ययन करेंगे. इसके साथ ही प्रतिदिन रुटीन के अनुसार बच्चों की लाइब्रेरी की क्लास भी संचालित की जायेगी ताकि बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत विकसित हो सके. पढ़ाने से पहले प्रत्येक शिक्षक को विषय वस्तु की जानकारी रखनी आवश्यक है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि लगभग सभी स्कूल में लाइब्रेरियन नियुक्त हैं. लाइब्रेरियन को पुस्तकालय में रखे गये पुस्तक का हिसाब रखना होगा. साथ ही पुस्तकालय कक्ष की साफ-सफाई प्रतिदिन हो इसका ख्याल लाइब्रेरियन व स्कूल के प्रधान रखेंगे. इस पर जो भी खर्च आयेगा स्कूल के विकास कोष से किया जायेगा. जहां पुस्तकालय के लिए कक्ष नहीं है वहां नया कक्ष बनाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें