कैंपस : पीपीयू : लाइब्रेरी एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों को लेकर कुलपति को सौंपा ज्ञापन

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को कुलपति आरके सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 9:07 PM

संवाददाता, पटना

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लाइब्रेरी एसोसिएशन के सदस्यों ने शनिवार को कुलपति आरके सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज कुमार से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राहुल यादव ने एएन कॉलेज व गंगा देवी महिला कॉलेज में मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस पाठ्यक्रम शुरू करने, विश्वविद्यालय में लाइब्रेरी साइंस से पीएचडी पाठ्यक्रम को शुरू करने को लेकर ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही एसोसिएशन ने सत्र 2022-2023 के बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस और मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस का स्क्रूटनी रिजल्ट जारी करने का आग्रह किया. इसके अलावा सत्र 2023-2024 बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस और मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस कोर्स की परीक्षा तिथि जारी करने का भी आग्रह किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version