नवंबर तक सभी चयनित आरा मिल संचालकों को निर्गत होगा लाइसेंस: डॉ प्रेम
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि इस साल अक्बतूर-नवंबर तक सभी चयनित आरा मिल संचालकों को लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा.
-दो दशक बाद आरा मिलों के लिए निर्गत होगा लाइसेंस
संवाददाता, पटनापर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि इस साल अक्बतूर-नवंबर तक सभी चयनित आरा मिल संचालकों को लाइसेंस निर्गत कर दिया जायेगा. यह लाइसेंस करीब दो दशक बाद निर्गत होगा. इस संबंध में विभाग आगे की कार्रवाई की तैयारी कर रहा है. सभी आरा मिल संचालकों को आपत्ति के संबंध में आवेदन निर्धारित अवधि तक समर्पित करने का मौका दिया गया है. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने यह बातें बुधवार को पटना के अरण्य भवन में आरा मिल से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं.
बैठक में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव, विशेष सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास), अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैम्पा)-सह-नोडल पदाधिकारी (वन संरक्षण), निदेशक, पारिस्थतिकी एवं पर्यावरण, बिहार/ मुख्य वन संरक्षक-सह-निदेशक, हरियाली मिशन, बिहार/मुख्य वन संरक्षक-सह-राज्य नोडल पदाधिकारी, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं आर्द्रभूमि सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है