Patna : हल्की बारिश से बढ़ी उमस, आज बादल छाये रहने के हैं आसार

शहर में दिन में 41.1 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के बाद देर शाम सात बजे के बाद कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. इसके बाद उमस से लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 2:38 AM

पटना . पटनावासियों के लिए माॅनसून का इंतजार लंबा हो रहा है. उत्तरी बिहार में बारिश के बावजूद पटना और आसपास के जिलों में अभी तक झमाझम बारिश नहीं हुई है. सोमवार को एक बार फिर लू चलने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर का अधिकतम तापमान एक बार फिर 40 के पार 41.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान भी 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि, देर शाम सात बजे के बाद शहर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई. लगभग 10 मिनट की हल्की बारिश के बाद और अधिक उमस से लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार अगले 48 घंटों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं बने हैं. तापमान में कोई खास अंतर नहीं रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं, लेकिन 48 घंटे के बाद पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाये रहने की संभावना है. वहीं कुछ एक स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.बरसात को लेकर अलर्ट मोड में रहे निगमकर्मी बारिश को लेकर पटना नगर निगम के कर्मी अलर्ट मोड में रहे. निगम के पदाधिकारी भी मुस्तैद दिखे. पंपिंग स्टेशनों पर भी कर्मचारी तैनात रहे. सोमवार की शाम में हल्की बारिश हुई. इसके बावजूद निगमकर्मी तैयार दिखे. बारिश के शुरू होते ही विधानसभा के पास नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version