Rain Alert: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून की गतिविधि सक्रिय है. इस कारण शनिवार को अधिकतर जिलों में अनेक जगहों पर बारिश हुई है. रविवार को भी सुबह से कई जिलों में बादलों की आवाजाही जारी रही. इस कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं मौसम विभाग के पटना केंद्र ने तीन घंटे के लिए तत्कालिक पूर्वानुमान जारी कर बारिश और वज्रपात की संभावना जताई है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले एक से तीन घंटे के दौरान समस्तीपुर, वैशाली, पटना, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद और नवादा जिले के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने क भी संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस दौरान हवा भी चलेगी. मौसम में होने वाले इस बदलाव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
सोमवार तक नहीं होगा मौसम में बदलाव
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार तक राज्य के अधिकांश जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना होगी. जिस वजह से लोगों को गर्मी और ऊमस से राहत मिलेगी. कहीं-कहीं दिन भर बादल लगे रहने की संभावना है. साथ अगले दो दिनों के दौरान राज्य के अधिकतर जिलों के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: Bihar School : बिहार के स्कूलों में 18 सितंबर से अर्धवार्षिक परीक्षा, जितिया के दिन भी होगा एग्जाम, देखें शेड्यूल
लोगों से सावधान रहने की अपील
मौसम में होने वाले इस बदलाव को लेकर लोगों को सतर्क और सावधान रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इस दौरान घर से बाहर न निलकें और कहीं बाहर हैं तो जल्द से जल्द पक्के मकान में शरण ले लें. बिजली के खंभों और पेड़ों से दूरी बनाकर रखें. किसानों को भी स दौरान खेत में न जाने की सलाह दी गई है.
इस वीडियो को भी देखें: इन राज्यों में दो दिन होगी भारी बारिश