Loading election data...

सहेली के साथ बारिश में कर रही थी मस्ती, ऐसा क्या हुआ कि जान बचाकर भागी, देखिए वीडियो

lightning struck सिरसिया पंचायत के मुखिया राघवेंद्र भगत की पुत्री मुस्कान कुमारी बुधवार को बरसात के दौरान छत पर डांस का रील्स बनाने गयी. इसी दौरान बगल की छत पर आकाशीय बिजली गिरी.

By RajeshKumar Ojha | June 26, 2024 9:12 PM
an image

lightning struck बिहार के सीतामढ़ी जिले के बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में बुधवार की सुबह अजीबोगरीब घटना घटी. छत पर सहेली से बारिश में भींगने का रील बनवा रही लड़की का मौत से सामना हुआ. जिस वक्त रील शुट करवा रही थी, इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली(ठनका) गिरी, जिसमें वह बाल-बाल बच गयी. उसने भाग कर अपनी जान बचायी. वह मुखिया राघवेंद्र भगत की पुत्री है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/06/lightning-struck.mp4

आकाशीय बिजली पड़ोसी शिक्षिका सुनीता देवी के छत पर गिरी. जिससे शिक्षिका के छत क्रैक कर गया. इतना ही नहीं शिक्षिका के घर की सारी बिजली की वायरिंग के साथ ही फ्रिज, पंखा समेत अन्य बिजली के उपकरण जल गए. बताया गया है कि ठनका गिरने से पास का विद्युत ट्रांसफार्मर भी जल गया. इसके अलावा आसपास के दर्जनों घरों के बिजली के उपकरण खराब हो गए.

रील शुट करवा रही थी तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली(ठनका) गिरी

जानकारी के मुताबिक, सिरसिया पंचायत के मुखिया राघवेंद्र भगत की पुत्री मुस्कान कुमारी बुधवार को बरसात के दौरान छत पर डांस का रील्स बनाने गयी. इसी दौरान बगल की छत पर आकाशीय बिजली गिरी. मुस्कान डांस छोड़ जान बचाकर भागी. यह पूरी घटना मोबाइल में कैद हो गया और अब तेजी से यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्षेत्र में हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है.

Exit mobile version