डकैती मामले में बेटे का दोस्त निकला लाइनर, तीन धराये

patna news: पटना सिटी. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के नवनीत नगर सत्संग कॉलोनी मुहल्ले में बीते 17 दिसंबर को विनोद यादव की पत्नी सविता देवी के घर हुई डकैती की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 12:38 AM

पटना सिटी

. मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के नवनीत नगर सत्संग कॉलोनी मुहल्ले में बीते 17 दिसंबर को विनोद यादव की पत्नी सविता देवी के घर हुई डकैती की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों के पास से 19 हजार रुपये बरामद किया है. डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार ने बताया कि घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक व नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके निर्देशन में टीम गठित हुई. जिसमें महेंदीगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना, बाइपास थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा, संतोष कुमार वर्मा के दारोगा शामिल थे. गठित टीम ने तकनीकी अनुसंधान के क्रम में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के बाद खाजेकलां थाना क्षेत्र के बाग कालू खां मुहल्ला निवासी मो चांद को घर से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चांद के पास से पांच हजार 350 रुपये लूट के बरामद हुए. इसके बाद चांद की निशानदेही पर पीड़ित के बड़ा बेटा संदीप का दोस्त रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि आलमगंज थाना के बेलवरगंज मुहल्ला रोहित लाइनर था. वो ही घर में आता-जाता था. उसने ही साजिश रच घटना को अंजाम दिया. रोहित के पास से भी पुलिस ने सात हजार 620 रुपये बरामद हुआ. छापेमारी दल ने इस मामले में आलमगंज के बड़ी पटनदेवी बकरिया टोला निवासी मो नसीम उर्फ विलेन को गिरफ्तार किया. इसके पास से भी 6100 रुपये बरामद हुए. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों के पास से लूटे गये 19 हजार 70 रुपये बरामद किया गया. डीएसपी ने बताया कि तीनों की निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. पुलिस फरार अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. बताते चलें कि बदमाशों ने हथियार के बल पर घर के घुस कर महिला सविता देवी व पतोहू नंदिनी व बच्चों को बंधक बना कर लगभग सोने-चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये लूट कर फरार हुए थे.

बाइक पर लदी शराब जब्त

पटना सिटी. मालसलामी थाना पुलिस ने बाइक पर लदी देसी शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान मालसलामी थाना के रिकाबगंज मुहल्ले में पुलिस टीम ने 30 लीटर देसी शराब और बाइक बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्कर की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version