27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंडक और गंगा को जोड़ने के लिए बनेगा 170 किमी लंबा लिंक चैनल, स्थल निरीक्षण करने हीरापाकड़ पहुंचे मंत्री संजय झा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छाड़ी और गंडकी माही के रास्ते गंडक और गंगा नदी को जोड़ने की अति महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है. 27 जून को कैबिनेट से इस योजना को मंजूरी भी मिल गयी है. कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद जल संसाधन विभाग ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है.

पटना. बिहार सरकार ने नदी जोड़ योजना के तहत गंगा और गंडक को जोड़ने का फैसला किया है. गंडक नदी की बाढ़ के प्रभाव को कम करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छाड़ी और गंडकी माही के रास्ते गंडक और गंगा नदी को जोड़ने की अति महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है. 27 जून को कैबिनेट से इस योजना को मंजूरी भी मिल गयी है. कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है.

मंत्री ने दिये अधिकारियों को कई निर्देश

इसी के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा अपने विभागीय अधिकारियों के साथ हीरापाकड़ (गोपालगंज) जाकर इस नदी जोड़ योजना के उद्गम स्थल का निरीक्षण किया और क्षेत्रवासियों से फीडबैक लिया. इसके बाद उन्होंने अधिकारीगण को जरूरी निर्देश दिये. गंडक नदी की बाढ़ से सुरक्षा के लिए गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड में जल संसाधन विभाग की ओर से कराये गये विभिन्न कार्यों के स्थल निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए संजय झा ने बताया कि गंडक-गंगा नदी जोड़ योजना के तहत हीरापाकड़ (गोपालगंज) के पास गंडक नदी से शुरू कर हासिलपुर (सारण) के पास गंगा नदी तक कुल 170 किलोमीटर लंबे लिंक चैनल का निर्माण किया जाना है. इस योजना को मंजूरी मिलने से क्षेत्रवासियों में अपार हर्ष है.

बाढ़ सुरक्षा कार्य का लिया जायजा

मंत्री संजय झा ने इस दौरान गंडक नदी की बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के लिए पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा-1 प्रखंड अंतर्गत पारस नगर, आनंद नगर एवं शास्त्री नगर में कराये गये कटाव निरोधक कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. बाढ़ से सुरक्षा के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. मंत्री ने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. इस दौरान विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद के अलावा जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी के साथ-साथ गोपालगंज के सांसद आलोक कुमार सुमन, जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे.

ये कार्य होंगे 

योजना के तहत हीरापाकड़ (गोपालगंज) के पास गंडक नदी से शुरू कर हासिलपुर (सारण) के पास गंगा नदी तक कुल 170 किलोमीटर लंबे लिंक चैनल का निर्माण कराया जाएगा. इसमें सेक्शनिंग और खुदाई का कार्य शामिल है. साथ ही सारण तटबंध के किमी 139.59 पर निर्धारित डिजाइन के अनुसार 4 भेन्ट वाले एन्टी फ्लड स्लूईस का निर्माण किया जाएगा. योजना की प्राक्कलित राशि 69 करोड़ 89 लाख 79 हजार रुपये है.

इन इलाकों को होगा फायदा 

संजय कुमार झा ने बताया कि इस नदी जोड़ योजना से गोपालगंज जिले के गोपालगंज, मांझा, बरौली, सिवान जिले के बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, दरौंदा और सारण जिले के दिघवारा, सोनपुर, खैरा, नगरा, बनियापुर, मढ़ौरा इत्यादि प्रखंडों के निवासी लाभान्वित होंगे. योजना से छाड़ी नदी में अविरल जल प्रवाह होगा और क्षेत्र में बाढ़ के प्रभाव को अत्यंत कम करने में मदद मिलेगी. साथ ही क्षेत्र के लोग लिंक चैनल के जल का उपयोग सिंचाई और पर्व-त्योहार के कार्यों में कर सकेंगे. इस योजना से क्षेत्र में पड़ने वाले शहरों से जल निकासी की व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें