पटना. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन 2025 का मॉक टेस्ट लिंक जारी कर दिया है. मॉक टेस्ट एनटीए के वेबसाइट पर स्टूडेंट्स सेक्शन में जाकर दे सकते हैं. इसके साथ जेइइ मेन से संबंधित लेक्चर https://www.nta.ac.in/LecturesContent पर जाकर पढ़ सकते हैं. एनटीए ने कहा कि इस बार सभी प्रश्नों को हल करना होगा. जेइइ मेन में न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्नों पर भी अब नेगेटिव मार्किंग होगी. इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जायेगा, जेइइ मेन के दोनों पेपरों के सेक्शन बी में ऑप्शनल क्वेश्चन नहीं रहेगा. उम्मीदवारों को सभी पांच प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. जेइइ मेन 2025 परीक्षा में सभी प्रश्नों को हल करना होगा. जेइइ मेन परीक्षा में कुल 75 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें से 25 प्रश्न हर विषय से आते हैं. बी आर्क की परीक्षा में 82 प्रश्न और बी प्लान में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा में भौतिकी, गणित और रसायन विज्ञान जैसे विषयों पर 11वीं और 12वीं की एनसीइआरटी से सवाल पूछे जायेंगे. जेइइ मेन का आयोजन 22 से 31 जनवरी 2025 तक होगा. वहीं एनटीए एआइ की मदद से आवेदन की स्क्रूटनी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है