पटना सदर अंचल में कुल जमाबंदी का सिर्फ एक फीसदी आधार से लिंक

Patna News : जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोग अपनी-अपनी जमीन के कागजात अपडेट कराने को लेकर जागरूक हुए हैं. खतियान से लेकर दाखिल-खारिज, लगान रसीद सहित अन्य कागजात जुटाने लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 23, 2024 1:02 AM

प्रमोद झा,पटना

जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू होने के बाद लोग अपनी-अपनी जमीन के कागजात अपडेट कराने को लेकर जागरूक हुए हैं. खतियान से लेकर दाखिल-खारिज, लगान रसीद सहित अन्य कागजात जुटाने लगे हैं. इसके बावजूद जमाबंदी को आधार से लिंक कराने में रैयतों की दिलचस्पी कम दिख रही है. ग्रामीण इलाकों की अपेक्षा शहरी क्षेत्राें में उदासीनता अधिक देखने को मिल रही है. जमाबंदी को आधार से लिंक कराने में ग्रामीण इलाके के लोग अधिक सक्रिय हैं. पटना जिले में 17 लाख 45 हजार 251 जमाबंदी कायम हैं. इनमें सिर्फ दो लाख 52 हजार 968 जमाबंदी ही आधार से लिंक है. सबसे हैरत की बात है कि पटना सदर अंचल में कुल जमाबंदी की संख्या दो लाख 47 हजार 95 है. इनमें सिर्फ 2511 लोगों ने जमाबंदी काे आधार से लिंक कराया है. पटना सदर अंचल में कुल जमाबंदी का सिर्फ एक प्रतिशत आधार से लिंक है. दानापुर में तीन प्रतिशत, संपतचक में चार प्रतिशत, बिहटा में छह प्रतिशत व फुलवारीशरीफ अंचल में कुल जमाबंदी का सात प्रतिशत आधार से लिंक है. दानापुर अंचल में 133963 में 3413 लिंक दानापुर अंचल में 133963 में 3413, संपतचक अंचल में 122351 में 5439, बिहटा अंचल में 115101 में 6965 व फुलवारीशरीफ अंचल में 201489 में 13110 जमाबंदी का आधार से लिंक है.जमाबंदी को आधार से लिंक कराने पर जमीन के कागजातों में किसी तरह का हेरफेर करने, गलत तरीके से जमीन की बिक्री किये जाने आदि के बारे में रैयतों को मोबाइल पर एसएमएस मैसेज के जरिए अलर्ट किया जायेगा.इसमें आधार के साथ मोबाइल नंबर भी जुड़वाना है. ग्रामीण इलाकों में अच्छी स्थिति जमाबंदी को आधार से लिंक कराने में ग्रामीण इलाके में लोग अधिक जागरूक हैं. अथमलगोला अंचल में 46% , बेलछी अंचल में 41%, घोसवरी में 38%, पालीगंज में 34%, बिक्रम में 32%, बाढ़ में 31% है. जमाबंदी में धोखाधड़ी कर किसी की जमीन को बेच देना, अपने नाम करा लेना जैसी घटनाएं होती रहती हैं. ऐसे में जमाबंदी के आधार से लिंक रहने पर जमीन संबंधी धोखाधड़ी नहीं हो पायेगी. आधार से लिंक की प्रक्रिया : भू स्वामी अपने राजस्व कर्मचारी को जमीन की लगान रसीद, आधार कार्ड की फोटो व उससे जुड़ा मोबाइल नंबर देंगे.राजस्व कर्मचारी उसे लिंक कर जानकारी आनलाइन कर देंगे. लिंक होने की जानकारी मोबाइल पर मिल जायेगी. अंचलकुल जमाबंदीआधार लिंक

पटना सदर2470952511

दानापुर1339633413

संपतचक1223515439

बिहटा1151016965

फुलवारीशरीफ20148913110

फतुहा724477946

खुसरूपुर335065091

मसौढ़ी7504411992

पुनपुन6814711434

धनरूआ5873310453

नौबतपुर8167316026

मनेर6345513185

पंडारक6128614859

बख्तियारपुर6049714463

दनियावां258356660

बाढ़5839417822

मोकामा4378613661

दुल्हिन बाजार3484610781

बिक्रम5449917304

पालीगंज7521125703

घोसवरी239399212

बेलछी148686119

अथमलगोला190868819

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version