केरल के तर्ज पर बने बिहार में भी शराबबंदी कानून : पप्पू यादव
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पटना में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल के तर्ज पर शराबबंदी कानून बनना चाहिए.
संवाददाता, पटना पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पटना में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बिहार में तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल के तर्ज पर शराबबंदी कानून बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की शराब की पॉलिसी सही नहीं हैं. सीवान में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं, लेकिन, बिहार सरकार अभी तक पीड़ित परिवारों को कोई भी सहायता नहीं प्रदान कर पायी है, जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं. पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे अपनी यात्रा के माध्यम से कोसी और सीमांचल क्षेत्र में धार्मिक तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं, लेकिन मैं बिहार की जनता को आश्वस्त करना चाहता हू कि मेरे रहते गिरिराज सिंह के मंसूबे सफल नहीं होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सीवान और छपरा में अब तक एक सौ तेरह लोगों की मौत जहरीली शराब से हो चुकी है. छपरा-सीवान के डीएम एवं एसपी खुद बैठ कर लाशों को जला रहे हैं. उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्यों इतनी जल्दी जबरदस्ती लाशों को जलाया गया है. जब चाचा- भतीजा सरकार में थे. तब भी जहरीली शराब से मौतें हो रही थीं. तब कोई शराब में जहर था.इस कांड में पक्ष और विपक्ष के सभी नेता और अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अगर गांवों में शराब बन रही है, तो इसकी जानकारी मुखिया, सरपंच, पंचायत सचिव, थानेदार को नहीं हो, यह मुमकिन नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है