Loading election data...

Patna News: पेड़ से टकरायी कार तो डिक्की से गिरने लगी शराब की बोतलें, लूटकर घर लेकर भाग गये लोग

दीघा के पोलसन रोड में एक ऑल्टो कार पेड़ से टकरा गयी. इस दौरान कार की डिक्की खुल गयी और उसमें रखी सात-आठ कार्टन शराब की बोतलें सड़क पर आ गयी. इसके बाद चालक व एक अन्य वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी पाकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और शराब की बोतलों को लेकर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2021 10:24 AM

दीघा के पोलसन रोड में एक ऑल्टो कार पेड़ से टकरा गयी. इस दौरान कार की डिक्की खुल गयी और उसमें रखी सात-आठ कार्टन शराब की बोतलें सड़क पर आ गयी. इसके बाद चालक व एक अन्य वहां से फरार हो गये. मामले की जानकारी पाकर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और शराब की बोतलों को लेकर फरार हो गये.

पुलिस को मामले की जानकारी हुई और पहुंची तो शराब की कई बोतलों को लेकर लोग निकल गये थे. सड़क पर गिरने के कारण कुछ बोतलें टूट भी गयी थी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. कार के संबंध में जांच की गयी तो यह जानकारी मिली है कि यह किसी अविनाश कुमार के नाम से है.

बताया जाता है कि यह घटना शनिवार को 12 बजे पोलसन रोड में घटित हुई. कार काफी तेजी से जा रही थी और अनियंत्रित होते हुए पेड़ से टकरा गयी. जिसके कारण डिक्की में रखी सारी शराब की बोतलें सड़क पर आ गयी और लोगों ने लूट ली. दीघा पुलिस ने बताया कि कार मालिक के संबंध में जानकारी ली जा रही है.

Also Read: पटना: छोटी ज्वेलरी दुकानों में आसानी से बिक रही लूटी गयी चेन, मिनटों में गलाकर बदल देते हैं डिजाइन

वहीं औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे से पुलिस ने एक तेल टैंकर से लगभग दो करोड़ रुपये का गांजा बरामद किया है. सूचना पर गठित पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात शिव शक्ति धर्मकांटा के समीप से उक्त टैंकर को जब्त किया.

शनिवार की शाम प्रेसवार्ता में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बारुण थाने की पुलिस ने टैंकर से 20 क्विंटल गांजा बरामद की है. साथ ही भोजपुर जिले के महाराजगंज ओपी थाना क्षेत्र का रहने वाले चालक मिथलेश कुमार पासवान व शिवकुमार मेहता को गिरफ्तार किया गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद गांजे की कीमत लगभग दो करोड़ रुपये है. इसमें अंतरराज्यीय गिरोह काम कर रहा है.

गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि विशाखापत्तनम से गांजे की खेप भोजपुर भेजी जा रही थी. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version