पटना के संपतचक में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, एक सिपाही जख्मी
पटना में पुलिस की टीम शराब के लिए छापेमारी करने गई थी लेकिन वहां शराब माफियाओं ने हमला कर दिया जिस वजह से टीम को वापस लौटना पड़ा. जिसके बाद थानाध्यक्ष मौके पर दल बाल के साथ पहुंचे लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे.
बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. जिस कारण से राज्य में राज्य में शराब की तस्करी भी बढ़ गई है. इन्हीं शराब तस्करों को पकड़ने की लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं पुलिस आए दिन छापे मारती रहती है. इसी क्रम में पटना के समपतचक स्थित गोपालपुर थाना की पुलिस शराब माफियाओं पर छापा मारने गई थी लेकिन वहाँ उन्हे अपराधियों के हमले का शिकार होना पड़ा.
डॉग स्क्वाड के सिपाही को पैर में चोट
पुलिस कनौजी कछुआरा मुसहरी में शराब की छापेमारी करने गई थी उसी दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और ईंट पत्थरों से हमला किया जिस वजह टीम को वहां से भागना पड़ा. इस हमले में शामिल डॉग स्क्वाड के सिपाही को पैर में चोट लगी है.
एक ऑटो चालक भी जख्मी
इस हमले में गोपालपुर थाना का सिपाही नंद कुमार उर्फ नंदू एवं एक ऑटो चालक भी जख्मी हुआ है. इसके साथ ही कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी है. शराब माफियाओं द्वारा अचानक किए गए इस हमले से पुलिसकर्मियों को जान बचाकर वहां से भागना पड़ गया.
शराब माफिया मौके से फरार
हमले के बाद थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन दल बल के साथ भारी पुलिस फोर्स को लेकर कछुआरा में छापेमारी करने पहुंचे लेकिन तब तक सभी शराब माफिया मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस ने इस दौरान मौके पर दर्जनों शराब बनाने वाले चूल्हों को तोड़ दिया. वही शराब माफिया के हमले में घायल सिपाही नंदू को संपतचक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए पटना भेज दिया गया.
Also Read: बिहार में यूजर ने मोबाईल कंपनी के खिलाफ किया केस, मांगा तीन दिनों का इंटरनेट डाटा वापस
क्या कहते है थाना अध्यक्ष
इस घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला किया है. इसमें एक सिपाही जख्मी हुआ है. जख्मी सिपाही नंद कुमार उर्फ नंदू को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया गया है जहां उसका इलाज हो रहा है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.