शराब माफियाओं ने दो युवकों को पीटा
patna news: बिहटा . अमहारा आइआइटी थाना क्षेत्र के दो युवकों को शराब माफियाओं ने अधमरा कर फेंके दिया.
बिहटा . अमहारा आइआइटी थाना क्षेत्र के दो युवकों को शराब माफियाओं ने अधमरा कर फेंके दिया. इस संबंध में राजपुर निवासी पीड़ित युवक के पिता राज किशोर तिवारी ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए यह बताया है कि उनके जख्मी पुत्र अजीत कुमार को 4 फरवरी की रात 9 बजे एक युवक बुलाकर बाइक से ले गया था.
अगले दिन अहले सुबह 6 बजे के करीब गिल्ली राम का छोटा पुत्र अरुण कुमार ने बताया कि उसके बड़े भाई दीपक कुमार व हमारे बेटे अजीत कुमार को दरियापुर गांव के चिमनी भट्ठा के नजदीक मुख्य सड़क के नीचे बेहोश पड़े हैं. दोनों के सिर में धारदार हथियार से वार किया गया है.दोनों को बिहटा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. वहां से अजीत को पटना रेफर कर दिया. जहां चिकित्सकों ने उसके ब्रेन का ऑपरेशन किया है. लेकिन अभी तक उसे होश नहीं आया है.
इधर इस घटना के बाद जब हमलोगों ने पूरे मामले की जानकारी ली तो पता चला की एक दिन पूर्व उसने शराब माफियाओं को अपने गांव की गलियों से शराब ले जाने से रोका था. ये घटना शराब के वैसे ही सप्लायरों के द्वारा मिलकर अंजाम दिया गया है.वहीं दूसरे घायल राजपुर निवासी दीपक का इलाज बिहटा के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में बिहटा अमहारा आइआइटी थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच पड़ताल की जा रही है.
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
फतुहा. दानापुर रेल मंडल के हरदास बीघा स्टेशन के समीप गुरुवार की देर शाम दानापुर-पटना तिलैया पैसेंजर ट्रेन से गिरकर 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही फतुहा रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शो को अपने कब्जे में लेकर फतुहा स्टेशन लाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है