बाढ़. रविवार की संध्या बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार के बगल के आरपीएफ बैरक से कुछ दूरी पर शराब माफिया पुलिस से घिरता देख ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसको लेकर प्लेटफार्म के आसपास दहशत की स्थिति पैदा हो गयी. संध्या 6:15 के आसपास टाटानगर आर एक्सप्रेस ट्रेन से शराब माफिया शराब की खेप उतार कर जैसे ही भागने लगे बाढ़ थाना की पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी पुलिस को अपनी ओर आता देखकर शराब माफिया भगाने के क्रम में फायरिंग की. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार करीब चार राउंड गोलीबारी हुई. पुलिस ने दबिश बनाते हुए तीन लोगों को दबोच लिया और कुछ लोग हथियार लहराते हुए बगल के गांव की ओर भाग गये. बाढ़ थाना की पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है और दो पैकेट शराब से भरा हुआ बैग भी जब्त किया है. मामले को लेकर जब बाढ़ थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह से बात की गयी तो उन्होंने तीन बदमाश को पकड़ने की घटना से इनकार किया है.बहन के साथ छेड़खानी के विरोध पर भाई से मारपीट मोकामा. बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर भाई के साथ मारपीट की गयी. यह घटना मोकामा थाने के मोलदियार टोला में घटी. इस मामले में पीड़िता के भाई ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता अपने घर के बाहर भाई के साथ खेल रही थी. इस बीच एक मनचला आ धमका. वहीं किशोरी पर फब्तियां कस छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता की चीख सुनकर उसका बड़ा भाई पहुंच छेड़खानी का विरोध किया. इसी बीच आरोपित के परिवार के चार-पांच लोग आ धमके. दोनों पक्षों के बीच कहा सुनी होने लगी. अचानक पीड़िता के भाई को लाठी-डंडे से पीट दिया गया. जिससे वह अचेत होकर गिर पड़ा. मुहल्ले के लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया. बाद में पीड़िता के भाई ने थाने पहुंचकर घटना की शिकायत की. लोगों का कहना है कि मनचला युवक कई दिनों से किशोरी को परेशान कर रहा था. स्कूल जाने के दौरान वह अक्सर उसे को परेशान करता था. पीड़िता ने बदनामी के डर से परिवार के लोगों को नहीं बताया. इधर मनचला का मनोबल बढ़ता चला गया. वहीं वह पीड़िता के घर पर पहुंच कर छेड़छाड़ करने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है