सिवान में शराब माफिया को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष व चौकीदार घायल
सिवान पुलिस रविवार फरार शराब धंधेबाज के घर छापेमारी करने पहुंची तभी शराब माफिया के समर्थकों ने पुलिस पर ईंट, पत्थर, लाठी डंडे से हमला कर दिया. इस बात का फायदा उठाकर शराब माफिया मौके से फरार हो गया.
बिहार में शराब के तस्करी पर लगाम लगाना पुलिस कर्मियों को भारी पर रहा है. अकसर शराब माफिया को गिरफ्तार करने जाने वाली पुलिस टीम को विरोध और हमले का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसा ही एक और मामला सिवान के पचरुखी थाना क्षेत्र के मंद्रापाली गांव में रविवार की शाम को हुआ जब एक फरार शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पहुंची तो वहां शराब धंधेबाज के समर्थकों से झड़प के बीच हमला हो गया. इस झड़प में थानाध्यक्ष ददन सिंह व चौकीदार कमलजीत यादव घायल हो गये है. आनन-फानन में घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
शराब माफिया और पुलिस के बीच हाथापाई
बताया जा रहा है कि पुलिस रविवार की देर शाम जैसे ही फरार शराब धंधेबाज के घर छापेमारी करने पहुंची तभी समर्थकों और पुलिस के बीच में झड़प हो गयी. इस दौरान समर्थकों ने पुलिस पर ईंट, पत्थर, लाठी डंडे से हमला कर दिया. वहीं शराब धंधेबाज छोटन यादव मौके का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. इधर झड़प के बाद दरौंदा पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
चौकीदार घायल
घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि रविवार की शाम पुलिस टीम गठित कर शराब कांड के नामजद अभियुक्त मंद्रापाली गांव निवासी छोटन यादव को गिरफ्तार करने के लिए वो जैसे ही उसके घर के पास पहुंचे. वैसे ही उसके समर्थक पुलिस टीम से उलझ गये. जिसका फायदा उठाकर छोटन यादव मौके से फरार हो गया. इस हमले में चौकीदार कमल मांझी घायल हो गया जिसका अभी अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाकी सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित है.
Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार में फरियादी की बात सुन मंत्री सुधाकर सिंह को लगाया फोन, जानिए आगे क्या हुआ
आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी
वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने छोटन यादव की भाभी के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर अपने साथ पुलिस थाने लेकर चली गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में कुल आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. और मामले की जांच हो रही है.