प्रतिनिध, मोकामा
मरांची थाना क्षेत्र के कसहा दियारा में पुलिस से नोंकझोंक कर शराब तस्कर नीरज बिंद को छुड़ा लिया गया. हालांकि पुलिस ने नोंकझोक कर तस्कर को छुड़ाने वाले दो बदमाशों पंकज कुमार उर्फ पनिया और सुबोध महतो को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों बेगूसराय जिले के चकिया थाना अंतर्गत सिमरिया घाट निवासी हैं. जबकि नीरज मौके से फरार हो गया. वह सूर्यगढ़ा, लखीसराय का निवासी है. उसकी तलाश में पुलिस संदिग्ध जगह पर दबिश दे रही है.
जानकारी के मुताबिक, शराब के खिलाफ समकालीन अभियान के तहद मरांची थाने की पुलिस ने दियारा क्षेत्र में छापेमारी की. इस बीच 15 लीटर महुआ शराब के साथ नीरज बिंद को पकड़ा गया. गिरफ्त में आये धंधेबाज से पुलिस पूछताछ कर रही थी. इसी बीच चार की संख्या में बदमाश मौके पर धमक गये और पुलिस से नोंकझोंक और हाथापाई शुरू कर दी. इस बीच शराब तस्कर नीरज फरार हो गया. जबकि पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया गया. इस घटना के बाद थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया. वहीं दियारे में सघन छापेमारी की गयी, लेकिन अन्य बदमाशों का सुराग नहीं मिल सका. पुलिस के मुताबिक पुलिस से हाथापाई में शामिल पनिया और सुबोध के खिलाफ चकिया, मटिहानी, मरांची आदि थाने में लूट, आर्म्स, छिनतई तथा शराब की तस्करी जैसे से मामले दर्ज हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है