बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब माफिया द्वारा तस्करी पर लगाम नहीं लग पा रही है. अब एक नए मामले में तस्करों ने अरवल में एक अस्थाई चेकपोस्ट पर पुलिस एएसआई को गाड़ी से टक्कर मार दी. जिसके बाद घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना महेंदिया थाना क्षेत्र के बलिदाद में हुई है. हालांकि पुलिस ने शराब से लदी कार को बरामद कर लिया और साथ ही कार पर सवार दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पहले पुलिस को चकमा देकर भागे तस्कर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे एक उजले रंग की कार पर शराब होने का संदेह पुलिस को हुआ जिसके बाद पुलिस ने उक्त कार की तलाश में कलेर स्थित एनएच 139 पर जांच बढ़ा दिया. इसी दरम्यान औरंगाबाद तरफ से एक कार आ रही थी. पुलिस ने इसे रुकवाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को चकमा देते हुए तस्कर गाड़ी लेकर भाग गया.
तस्करों ने पुलिसकर्मी को गाड़ी से उड़ाया
एसपी मो कासिम ने बताया कि कलेर से भागने के बाद कलेर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह इसकी सूचना महेंदिया थाना को देते हुए पीछा करने लगे. थाने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा महेंदिया थाने के पास रोकने के प्रयास किया गया लेकिन ड्राइवर द्वारा थाने के सामने लगाए गए वाहन जांच ट्रॉली को धक्का मारते हुए वहां से भी भाग निकला. ट्रॉली को धक्का मारने के दरम्यान थाने के जमादार शैलेंद्र सिंह भी घायल हो गए.
Also Read: पूर्णिया में एक्सीडेंट के बाद लगी पुलिस की गाड़ी में आग, एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल, बंदी फरार
बलिदाद से पकड़ा गया तस्कर
दोनों थाने की पुलिस के पीछा करने के दरम्यान आखिरकार कार बलिदाद से पकड़ा गया. कार के साथ-साथ दो तस्करों को भी पकड़ा गया जिसकी पहचान पंकज कुमार ग्राम बेला, थाना मुफस्सिल जिला आरा एवं दूसरा दीपक कुमार ग्राम नयागांव थाना महनार जिला वैशाली के रूप में की गई है. दोनों के पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया.
28 कार्टन शराब बरामद
जब्त की गयी गाड़ी से कुल 28 कार्टन शराब बरामद किया गया है. कुल 246 लीटर शराब मिला है. एसपी ने यह भी बताया कि शराब का मास्टरमाइंड फरार है. जानकारी जुटायी जा रही है. शीघ्र ही शराब के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=I46QRzHaMQ4