Bihar News: पटना में आलू कारोबार की आड़ में चल रहा था तस्करी, 30 लाख की शराब बरामद
Bihar News: पटना से सटे दानापुर में उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है.आलू लदे ट्रक से पुलिस ने 30 लाख से ज्यादा अंग्रेजी शराब जब्त कर लिए हैं.
Bihar News राजधानी पटना से सटे दानापुर और रूपसपुर में उत्पाद विभाग ने संयुक्त रूप से शुक्रवार की दोपहर छापेमारी कर शराब की एक बड़ी खेप बरामद हुई है. पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शुक्रवार की दोपहर में ट्रक से आलू में छिपाकर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लाया जा रहा है. उक्त सूचना के आलोक में पुलिस सक्रिय हो गई और मुस्तैद हो गई. इसी क्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
दिन में करीब एक बजे पुलिस ने आरपीएस मोड़ के पास एक ट्रक को रोका. उसमें सवार लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने जब ट्रक की जांच शुरु की तो देखा कि ट्रक में आलू के बोरे के अंदर छुपाकर 4500 हजार लीटर अंग्रेजी शराब रखा हुआ है. पुलिस ने इसके बाद ट्रक को भी जब्त कर लिया. जब्त ट्रक हिमाचल प्रदेश का एचपी -38एच/6550 बताया जाता है. थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को रोका गया.
बिहार की ताजा खबर पढ़ेंने के लिए क्लिक करें…
जांचोपरांत ट्रक से 4500 हजार लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.गिरफ्तार ट्रक चालक रमेश कुमार बारमेर राजस्थान का निवासी है . थानाध्यक्ष ने बताया कि यह आलू लुधियाना से ट्रक पर लोड किया गया था.जिसमें अंग्रेजी शराब छुपाया गया था.उन्होंने बताया कि जब्त आलू व शराब मुजफ्फरपुर जा रहा था . आलू व्यवसायी की मिलीभगत से मंगाया गया था. पुलिस आलू व्यवसायी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें.. BPSC Protest: री एग्जाम की मांग कर रहे छात्रों को सीएम आवास जाने से रोका, डाक बंगला चौराहे पर पुलिस से भिड़े छात्र