23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में शराब धंधेबाजों का नया कारनामा, मिठाई के डिब्बों में किलो पर बेच रहे थे शराब, एक गिरफ्तार

Patna News: पटना में शराब धंधेबाजों का एक नया कारनामा सामने आया है. इस बार धंधेबाज मिठाई के डिब्बे में किलो पर विदेशी शराब बेच रहे थे. पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक को गिरफ्तार कर लिया है.

Patna News: पटना में शराब धंधेबाजों का एक नया कारनामा सामने आया है. इस बार धंधेबाज मिठाई के डिब्बे में किलो पर विदेशी शराब बेच रहे थे. गुप्त सूचना मिलते ही उत्पाद निरीक्षक अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम ने बुधवार कुमा को दीदारगंज में एक एक मिठाई दुकान में छापेमारी कर मिठाई के 23 डिब्बों में पैक की गयी विदेशी शराब जब्त की. मौके पर टीम ने दुकानदार सुदामा कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

एक किलो में चार, आधा किलो में दो टेट्रा पैक

इस मिठाई दुकान में पिछले दो-तीन माह से शराब का धंधा चल रहा था. शाम में उस दुकान में रोजाना भीड़ लगती थी. शराबी आते ही इशारे में बोलते थे कि एक किलो मिठाई दीजिए यानी चार पीस टेट्रा पैक, आधा किलो यानी दो और ढाई सौ ग्राम यानी एक टेट्रा पैक. सुदामा झोंपड़ीनुमा दुकान में नाममात्र मिठाई बनाता था.

Also Read: तेजप्रताप-ऐश्वर्या विवाद: ऐश्वर्या को चाहिए राबड़ी आवास जैसा घर, कार और ₹1.5 लाख महीना खर्च

दुकान के पीछे रखा था शराब

इसकी सूचना किसी ने उत्पाद विभाग को दे दी. सूचना मिलने के बाद सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेमप्रकाश ने इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में टीम भेजी. दुकान में कुछ नहीं मिला. अगल-बगल की तलाशी ली गयी, तो दुकान के पीछे ढेर सारे मिठाई के डिब्बे पड़े थे. उन्हें जब खोला गया, तो उनमें शराब पैक थीं. सुदामा मिठाई के डिब्बे में अपने लोगों से शराब की होम डिलिवरी भी कराता था. बरामद शराब यूपी की बनी हुई है. सहायक उत्पाद आयुक्त ने कहा कि सुदामा के नेटवर्क को खंगालने में टीम जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार यूपी का एक शख्स शराब लाकर मिठाई दुकानदार को देता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें