20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक पोस्ट के आसपास भी ड्रोन से होगी शराब की निगरानी

मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने शराब की निगरानी को लेकर ड्रोन छापेमारी एवं चेक पोस्टों की जांच को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैं.

– मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री ने कुम्हरार ग्रुप सेंटर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश संवाददाता, पटना मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा ने शराब की निगरानी को लेकर ड्रोन छापेमारी एवं चेक पोस्टों की जांच को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये हैं. गुरुवार को राजधानी के कुम्हरार स्थित विभागीय ग्रुप सेंटर के निरीक्षण के बाद पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में उन्होंने चेक पोस्टों के आसपास के इलाकों में भी निगरानी को लेकर ड्रोन का प्रयोग किये जाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इसकी डेली रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाये. श्री सदा ने निरीक्षण के दौरान लैब की स्थिति भी देखी. उन्होंने कहा कि टेस्ट लैब में प्राप्त सैंपल की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. इसकी रिपोर्ट तैयार करने की समयावधि को कम की जाए. कार्यालय सहित पूरे परिसर की साफ-सफाई को बेहतर रखा जाये. बंदी गृह के कक्ष को भी पेंटिंग आदि कर बेहतर बनाएं. उन्होंने सुरक्षा बलों के आवासन वार्ड में एसी लगाने के निर्देश दिए. मद्यनिषेध मंत्री ने इस दौरान कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से दानापुर के आदमपुर में चल रहे शराब विनिष्टीकरण की कार्रवाई को ड्रोन की नजरों से देखा. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रभावी कार्रवाई प्रत्येक जिले में हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें