विनीत कुमार, कैमूर
New Year 2025 नव वर्ष में खपाने के लिए यूपी से लाई जा रही एक ट्रक शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है. शराब ट्रक के तहखाना में यह शराब रखा गया था. उत्पाद विभाग की टीम ने 993 लीटर शराब को बरामद किया है. उत्पाद विभाग ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक यूपी के चंदौली जिला स्थित पण्डित दीनदयाल नगर निवासी दीपक कुमार बताया जाता है.
बिहार में यूं तो शराबबंदी है. लेकिन, शराब तस्कर बिहार में शराब लाने के नए-नए तरीके भी खोज लाते हैं. इधर, कैमूर जिले की उत्पाद विभाग शराब तस्करों पर लगातार नकेल कस रही है.उत्पाद विभाग द्वारा दो दिन में चेकपोस्ट पर करवाई करते हुए 21 लाख के करीब 1450 लीटर शराब को जब्त किया है तो 17 लोगों को गिरफ्तार किया है.
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर गुंजेश कुमार ने इस संबंध में बताया की मंगलवार की अहले सुबह उत्पाद विभाग के द्वारा मोहनिया के समेकित जांच चौकी पर शराब मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रक संख्या यूपी 50 एटी 3117 को रोक कर जांच किया तो यूपी शराब लेकर बिहार के रोहतास जिले के डेहरी जा रहे ट्रक चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक में तहखाना बनाकर रखे गए लगभग 993 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त किया गया है.
दो दिनों में 21 लाख का शराब जप्त
यूपी के चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल नगर का रहने वाला ट्रक चालक दीपक यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही ट्रक को जब्त कर लिया गया है. ट्रक में जप्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 15 लाख रुपए आंकी जा रही है. इसके साथ ही बताया कि पिछले 24 घंटे में लगभग 21 लाख बाजार मूल्य की 1450 लीटर शराब अलग अलग ब्रैंड की जब्त की गई है.जिसमे 17 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें… New Year Party 2025: नए साल का स्वागत खास उपहारों के साथ, जश्न में सजा क्रूज