प्लाइ की आड़ में चल रहा था धंधा, 20 लाख की शराब जब्त

कदमकुआं थाने की पुलिस ने नागा बाबा ठाकुरबाड़ी रोड में अगल-बगल के दो गोदाम में छापेमारी कर 20 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित शराब की खेप को बरामद की है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 12:47 AM

संवाददाता, पटना

कदमकुआं थाने की पुलिस ने नागा बाबा ठाकुरबाड़ी रोड में अगल-बगल के दो गोदाम में छापेमारी कर 20 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित शराब की खेप को बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने दो को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये लोगों में नालंदा के एकंगरसराय का धीरज कुमार व पटना सिटी का विश्वनाथ शामिल है. पुलिस को एक रजिस्टर भी मिली है. जिस पर प्लाइ व शराब की सप्लाइ का हिसाब-किताब लिखा है. उस रजिस्टर की मदद से पुलिस को धंधे में शामिल अन्य लोगों की जानकारी मिल गयी है, जिसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही धीरज के मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है. शराब की खेप कार्टन व प्लास्टिक के छोटे-छोटे ड्राम में रखी हुई थी. जिस गोदाम से यह खेप मिली है, वहां प्लाइ व पेंट का भी कारोबार होता था. यहीं से पूरे पटना में शराब सप्लाइ का खेल हो रहा था. इस मामले में पुलिस को धीरज के पार्टनर जीतेंद्र की तलाश है. पुलिस इस संबंध में मकान मालिक से भी पूछताछ करेगी.

दिनकर गोलंबर के पास ठेले से पकड़ायी तीन कार्टन शराब : पुलिस ने दिनकर गोलंबर के समीप एक ठेला पर लदे तीन कार्टन को चेक किया. उस कार्टन से शराब की बोतलें निकल गयीं. इसके बाद ठेला चालक विश्वनाथ को पकड़ा गया तो उसने यह बताया कि नागा बाबा ठाकुरबाड़ी रोड में स्थित एक गोदाम से उसे कार्टन मिला था और उसे सैदपुर पहुंचाना था. इसके बाद पुलिस गोदाम तक पहुंची. लेकिन तस्कर धीरज कुमार को पता चल गया तो वह भागने लगा. लेकिन उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. कदमकुआं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि धंधे को धीरज व जीतेंद्र संचालित कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version