Loading election data...

शराबबंदी से पहले मंगवायी गयी 25 लाख की शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

Patna News : उत्पाद विभाग की टीम ने बेऊर थाना क्षेत्र के एक बंद गोदाम से आठ साल पुरानी यानि शराबबंदी से पहले मंगवायी गयी 25 लाख की शराब को जब्त किया है. गोदाम से 350 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 1:06 AM

संवाददाता, पटना

उत्पाद विभाग की टीम ने बेऊर थाना क्षेत्र के एक बंद गोदाम से आठ साल पुरानी यानि शराबबंदी से पहले मंगवायी गयी 25 लाख की शराब को जब्त किया है. गोदाम से 350 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. उत्पाद की टीम ने मौके से तीन धंधेबाजाें पंकज कुमार, राैशन कुमार और अंकित कुमार काे गिरफ्तार किया. तीनों बेऊर थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. सहायक उत्पाद आयुक्त प्रेमप्रकाश ने बताया कि सूचना मिली कि बेऊर इलाके में तीन धंधेबाज बंद गाेदाम का ताला ताेड़ शराब निकाल कर बेचने के फिराक में हैं. टीम पहुंचीं ताे तीनाें काे माैके से पकड़ लिया गया. बताया कि गाेदाम मालिक नागेश्वर राय से संपर्क किया ताे वे बिहार से बाहर हैं. दाे-तीन दिनाें में उन्हें बुलाया गया है. दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार पटना. सचिवालय थाने की पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन थाने का हेड कांस्टेबल रमेश कुमार एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. रमेश कुमार मूल रूप से राजस्थान के अलवर के एनआइबी शिवाजी पार्क के रहने वाले हैं. वे सचिवालय के गृह विभाग में दिल्ली पुलिस का एक लेटर रिसीव कराने के लिए शुक्रवार को पटना आये थे. उन्हें सचिवालय में स्थित गृह विभाग में लेटर रिसीव कराने के बाद राजस्थान स्थित घर जाना था. इसके लिए उन्होंने डिफेंस कैंटीन दिल्ली से शराब की एक बोतल ले ली थी. अनजाने में वे बैग में शराब की बोतल लेकर सचिवालय पहुंच गये. जहां सुरक्षाकर्मियों ने पूछा कि बैग में कुछ है तो नहीं? इस पर उन्होंने बताया कि एक बोतल शराब है. इतना सुनते ही सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत बैठने को कहा. इसके बाद सचिवालय थाने ने केस दर्ज किया और शनिवार को जेल भेज दिया. सचिवालय थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. शराब के नशे में रहे पिता को पुत्र ने कराया गिरफ्तार : कुर्जी बालू पर निवासी मनोज सिंह को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया. मनोज सिंह शराब पी कर घर में आये और परिजनाें के साथ मारपीट करने लगे. इसके बाद मनोज सिंह के बेटे विवेकानंद सिंह ने पुलिस को फोन कर बुला लिया. पुलिस पहुंची और मनोज सिंह को पकड़ कर ले गयी. जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version