पटना सिटी. उत्पाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने अगमकुआं थाना के गांधी सेतु के पास भूसा लदे पिकअप वैन से 38 कार्टन में रखी 456 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. जब्त शराब 342 लीटर है. जिसकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये है.
उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक मद्य निषेध अजीत कुमार नेतृत्व में टीम गठित हुई. गठित टीम गांधी सेतु पर मुस्तैद हो गयी. इसी बीच में संदिग्ध अवस्था में एक पिकअप वैन सड़क किनारे सेतु पर खड़ी मिली. काफी देर तक टीम पिकअप पर नजर रखे हुए थी. जब चालक नहीं आया, तो भूसा लदी वैन की तलाशी ली गयी. तो भूसे का बोरा हटाया गया, तो इसमें कार्टन में रखी शराब मिले. सहायक आयुक्त ने बताया कि जब्त शराब झारखंड निर्मित है. वाहन को जब्त कर लिया गया है. जब्त पिकअप के आधार चालक व शराब के धंधेबाजों की तलाश में टीम जुटी है.बैंक से पैसे निकाल घर जा रही महिला से 50 हजार छीने
खगौल. थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना में गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से 50 हजार छीन कर फरार हो गये.बताया जाता है कि मुर्गीयाचक निवासी अंजू देवी गाड़ीखाना स्थित बैंक ऑफ इंडिया से अपने खाते से 50 हजार रुपये की निकासी की. रुपये निकासी कर थैले में रखकर बैंक से बाहर निकाल कर घर जाने लगी थी. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने 50 हजार रुपये भरा थैला हाथ से छीन लिये. अंजू देवी ने शोर मचाया तो बाइक सवार बाइक से तेज रफ्तार से फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस गश्ती टीम घटनास्थल पर छानबीन में जुट गयी. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला रही है, ताकि बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता ने लिखित शिकायत नहीं की है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है