प्लास्टिक पाइप लदे वैन से बरामद हुई दो लाख की शराब, चालक गिरफ्तार

patna news: पटना सिटी. उत्पाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक टॉल प्लाजा के पास पिकअप वैन से 586 बोतल अंग्रेजी शराब व बियर बरामद की है. जब्त की गयी शराब की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 12:24 AM

पटना सिटी. उत्पाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने बाइपास थाना क्षेत्र के करमलीचक टॉल प्लाजा के पास पिकअप वैन से 586 बोतल अंग्रेजी शराब व बियर बरामद की है. जब्त की गयी शराब की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान चालक को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक मद्य निषेध कुलवंत कुमार नेतृत्व में टीम गठित हुई. गठित टीम वहां गश्ती कर रही थी, तभी वैन का चालक टीम को देख घबरा गया.

इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गयी तो गाड़ी में लदे प्लास्टिक के दो बड़े पाइप के अंदर शराब थी, जबकि एक प्लास्टिक के टंकीनुमा कंटेनर में शराब थी.

सहायक आयुक्त ने बताया कि पश्चिम बंगाल निर्मित जब्त शराब की कीमत दो लाख रुपये अनुमानित कीमत है. सहायक आयुक्त ने बताया कि छापेमारी के दौरान पिकअप वैन के चालक नदी थाना के सबलपुर निवासी संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

कूड़े के ढेर में छिपा कर रखी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

पटना सिटी. उत्पाद मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मुसल्लहपुर हाट स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर कूड़े के ढेर में छिपा कर रखी गयी 439 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में कूड़े के ढेर से शराब बरामद की गयी है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दो में एक प्रोफेसर कॉलोनी निवासी मुकेश कुमार व दूसरा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर कॉलोनी निवासी किशोर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version