पटना में बाढ़ राहत के लिए 1.63 लाख परिवारों की सूची तैयार

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने संभावित बाढ़ को लेकर सभी पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए 1.63 लाख परिवारों की सूची आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अपलोड कर ली गयी है.

By Prabhat Khabar Print | July 5, 2024 1:25 AM

संवाददाता,पटना: डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को जिले में संभावित बाढ़ व पटना शहर में जलजमाव से निपटने के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की. डीएम ने कहा कि संभावित बाढ़ से सुरक्षा व राहत को लेकर निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि गंगा नदी का जलस्तर अभी खतरे के निशान से लगभग पांच मीटर कम है. बाढ़ आने की स्थिति में पीड़ितों के जान-माल की सुरक्षा व राहत पहुंचाना प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि आपदा पीड़ित परिवारों को पीएफएमएस के माध्यम से राहत का भुगतान करने के लिए 1.63 लाख परिवारों की सूची आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अपलोड कर ली गयी है. पीड़ित परिवारों के बीच वितरण के लिए बाढ़ राहत सामग्रियों की दरों का निर्धारण निविदा के माध्यम से हो गया है. पॉलीथिन शीट की दर का निर्धारण दो वर्षों के लिए किया गया है. 126 शरण स्थल चिह्नित किये गये हैं, जहां बाढ़ आने पर सामुदायिक किचेन संचालित होगा. जिला स्तर पर पॉलीथिन शीट की संख्या 24382, महाजाल दो, लाइफ जैकेट 35, प्रशिक्षित गोताखोरों की संख्या 236, राहत शिविरों की संख्या 128 व बचाव एवं राहत दलों की संख्या 148 है. 147 नाविकों के साथ एग्रीमेंट किया गया है. 11 बाढ़ राहत कोषांग क्रियाशील हैं. ज़िला आपातकालीन संचालन केंद्र में बनाये गये जिला-स्तरीय नियंत्रण कक्ष का फोन संख्या 0612-2210118 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version