कैंपस : डीएलएड संस्थानों की सूची जारी, सीटों पर कल तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी प्रशिक्षण संस्थानों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है.
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एनसीटीइ से मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी प्रशिक्षण संस्थानों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी है. परीक्षा समिति ने कहा है कि डीएलएड प्रशिक्षण सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए एनसीटीइ मान्यता प्राप्त और परीक्षा समिति से संबद्ध संस्थानों में स्वीकृत सीटों की संख्या समिति के वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर अपलोड है. प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य वेबसाइट पर अपलोड की गयी सूची में कोई आपत्ति हो, तो वे 25 मई शाम पांच बजे तक इमेल आइडी coevividhbseb@gmail.com पर भेज सकते हैं. 25 मई के बाद आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है