कैंपस : बीए में नामांकन लेने के लिए लिस्ट जारी

पटना वीमेंस कॉलेज में नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को बीए में नामांकन लेने के लिए दूसरी लिस्ट जारी हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 6:36 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में नामांकन का दौर जारी है. सोमवार को बीए में नामांकन लेने के लिए दूसरी लिस्ट जारी हो गयी है. छात्राओं को 20 जून को अपना नामांकन ले लेना होगा. इसके साथ ही कॉलेज की ओर से जारी नोटिस में बताया गया है कि अंग्रेजी और पॉलिटिकल साइंस मेजर विषय की सीटें भर चुकी हैं. वहीं माइनर विषय जैसे अंग्रेजी, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री की सीटें भर चुकी हैं. 19 जून को बीएससी जूलॉजी, बीसीए, एमबायो, एमए अंग्रेजी, एमएससी बायोटेक्नोलॉजी और एमएससी जूलॉजी में चयनित छात्राएं अपना नामांकन लेंगी. अगले महीने 8-10 जुलाई छात्राओं का ओरिएंटेशन प्रोग्राम मदर वेरोनिका ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. वहीं 11 जुलाई से कक्षाएं शुरु हो जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version