मेरीवार्ड किंडरगार्टेन : नन्हे बच्चों ने पानी बचाने का दिया संदेश

शहर के अशोक राजपथ स्थित मेरीवार्ड किंडरगार्टेन स्कूल की ओर से शनिवार को सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 7:47 PM
an image

पटना.

शहर के अशोक राजपथ स्थित मेरीवार्ड किंडरगार्टेन स्कूल की ओर से शनिवार को सिल्वर जुबली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्कूल के नन्हें बच्चों ने नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति देते हुए प्रतिभा को प्रदर्शित किया. मौके पर बच्चियों ने नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति देते हुए पानी बचाने का संदेश दिया. साथ ही बच्चियों ने प्रेयर डांस की शानदार प्रस्तुति देते हुए अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं लघु नाटिका के जरिये बालिकाओं को भी बराबर का हक देते हुए बेहतर शिक्षा मुहैया कराने की अभिभावकों से अपील की. शुभारंभ मुख्य अतिथि आइएएस हरजोत कौर ने किया. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सिस्टर एम बिंदु, सिस्टर फेबी, सिस्टर जेम्मा मौजूद रहीं. स्कूल की प्राचार्या ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की. एकेडमिक स्टाफ सुमित प्रकाश सहित शिक्षकों की मेहनत की सराहना करते हुए आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version