लाइव अपडेट
88 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं घर.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर बताया कि अभी तक कुल 188 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. 18 मरीजों के ठीक होने की ताजा जानकारी है.
Tweet
इग्नू का टर्म एंड एग्जाम टला
इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी (इग्नू) का टर्म एंड एग्जाम फ़िलहाल टल गया है. एक जून से इग्नू का टर्म एंड एग्जाम होना था. इसकी नयी तिथि जल्द जारी होगी. 17 मई तक लॉकडाउन बढ़ने के बाद उक्त निर्णय लिया गया है. समीक्षा के बाद अगली तिथि पर निर्णय लिया जायेगा.
2 और मरीज पाए गए पॉजिटिव
बिहार में अभी थोड़ी देर पहले 2 और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.आज के दिन इन नए मरीजों के साथ अभी तक कुल 541 मरीजों के आंकड़े पर बिहार पहुंच गया है.
बिहार में कोरेना जांच के लिए 30 ट्रु नेट मशीनें अगले हफ्ते
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कोरेना जांच के लिए 30 ट्रु नेट मशीनें अगले हफ्ते में उपलब्ध करा दी जाएगी वहीं 10 और ट्रु नेट मशिनों के क्रय का आदेश दे दिया गया है जो जल्द ही उपलब्ध हो जाएगा.
जांच के लिए नए मशीनों की होगी खरीद
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि जल्द ही सीबी नेट मशीन का भी जांच के लिए उपयोग किया जाएगा.काट्रेज क्रय का आदेश दिया जा चुका है.
Tweet
बिहार में 10 और मरीज हुए स्वस्थ
बिहार में 10 और मरीजों के स्वस्थ होने की सूचना स्वास्थ मंत्री मंगल पांड़ेय ने ट्वीट के जरिए दी है. इस तरह अभी तक कुल 170 मरीजों के स्वस्थ होने की सूचना है.
Corona Bihar Update : जान की धमकी के बावजूद ड्यूटी करती रही आशा कार्यकर्ता, तीन कोरोना संक्रमितों को ढूढ़ निकाला
Tweet
भागलपुर में कोरोना संक्रमित के पति का आरोप, बिना जांच नमूना लिए ही बता दिया पाॅजिटिव
बिहार के भागलपुर जिला में तब अजीब स्थिति पैदा हो गयी तब COVID-19 की एक मरीज के पति ने आरोप लगाया कि जांच के लिए उसकी पत्नी का बलगम नमूना लिये बगैर ही उसे संक्रमित घोषित कर दिया गया.मरीज के पति ने कहलगांव के माथुरपुर गांव में अपने घर पहुंचकर आरोप लगाया कि उसे चिकित्सा एवं पुलिस अधिकारी एक पृथक वास केंद्र में ले गये और उन्होंने (इन अधिकारियों ने) दावा किया कि उसकी पत्नी संक्रमित पायी गयी है. इस व्यक्ति ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा, ‘‘ मेरी बेटियों को भी पृथक वास केंद्र में ले जाया गया और वे अब भी वहीं हैं. मुझे आज (पृथक वास केंद्र से) छुट्टी दे दी गयी और मुझसे बताया गया कि जांच में मेरे अंदर संक्रमण नहीं पाया गया. लेकिन मेरी पत्नी में संक्रमण की पुष्टि कैसे हो गयी जब उसने कभी नमूना दिया ही नहीं''.लेकिन कहलगांव के उपसंभागीय अस्पताल के उपाधीक्षक लाखन मुर्मू ने आरोपों का खंडन करते हुए "भाषा" से कहा कि एक अप्रैल को घर-घर स्क्रीनिंग के दौरान महिला में कोरोना (कोविड-19) का लक्षण नजर आया था. मूर्म के अनुसार एक मई को नमूना लिया गया था. और उसे परीक्षण के लिए भेज दिया गया. महिला को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजधानी पटना में मई महीने का पहला मामला आज
राजधानी पटना में 30 अप्रैल के बाद से छह मई की सुबह तक एक भी मामले सामने नहीं आये थे. आज दोपहर एक ताजा मामला सामने आ चुका है. नए संक्रमित के सामने आने के बाद राजधानी पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 45 हो गयी है. वहीं, 30 अप्रैल तक पटना में कुल पांच कोरोना संक्रमित ठीक हुए थे. यह आंकड़ा बढ़ कर छह मई की सुबह तक 13 हो गयी है.
आज पाए गए तीन और नए मामले, अभी तक कुल 539 पॉजिटिव
आज बुधवार को सुबह पूर्णिया के जलालपुर में कोरोना संक्रमित युवक मिला था जिसके बाद अभी ताजा जानकारी के अनुसार 3 और नए मरीज अलग-अलग जिलों के पाए गए हैं.बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 539 हो गयी है.
जमालपुर रेलवे प्रशिक्षण संस्थान को UP शिफ्ट करने के मुद्दे पर बढ़ा सियासी बवाल, जदयू ने कहा रेल मंत्री करें पुनर्विचार
अहमदाबाद से 1200 प्रवासियों को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची ट्रेन
प्रवासियों के वापस आने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में आज सुबह 4 बजे अहमदाबाद से एक ट्रेन 1200 प्रवासियों को लेकर मुजफ्फरपुर पहुंची.जिन्हे मेडिकल जांच के बाद अपने-अपने गृह जिलों में भेज दिया गया.
जमालपुर के 8 पॉजिटिव इलाजरत मरीज हुए ठीक
मुंगेर जिला के जमालपुर स्थित एक आइसोलेशन केंद्र से 8 पॉजिटिव इलाजरत मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं.
मई महीने के 5 दिनों में 100 से अधिक मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्यां अब बढ़कर 536 हो गई है. वहीं इस महिने यानि मई के 5 दिनों की बात करें तो कुल 111 मरीज अभी तक पाए जा चुके हैं.
राजधानी पटना में 30 अप्रैल के बाद से सामने नहीं आया कोई मामला
राजधानी पटना में 30 अप्रैल के बाद से छह मई की सुबह 10 बजे तक एक भी मामले सामने नहीं आये हैं. 30 अप्रैल को दो मामले सामने आये थे. मीठापुर के 32 वर्षीय पुरुष और फाइनेंस कॉलोनी के 45 वर्षीय पुरुष में कोरोना के संक्रमण मिले थे. इन दोनों संक्रमितों के सामने आने के बाद राजधानी पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 44 हो गयी थी. वहीं, 30 अप्रैल तक पटना में कुल पांच कोरोना संक्रमित ठीक हुए थे. यह आंकड़ा बढ़ कर छह मई की सुबह तक 13 हो गयी है.
बिहार में अब तक कुल 30,487 कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी
बिहार में अब तक कुल 30,487 कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी है. इनमें 536 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. पिछले 24 घंटे में 581 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गयी. इनमें सात लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. अब भी 464 संदिग्धों के सैंपल की जांच की रिपोर्ट आना बाकी है. वहीं, जिन सात संक्रमितों की पहचान की गयी है. उनके चेन की जानकारी जुटायी जा रही है.
पूर्णिया के जलालगढ़ में मिला कोरोना संक्रमित मरीज
पूर्णिया के जलालगढ़ से कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ कर 536 हो गयी है. वहीं, पूर्णिया में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर दो हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि पूर्णिया के जलालगढ़ के 27 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है.
IGIMS के MDR विभाग के चिकित्सक समेत सभी 66 कर्मियों की आज फिर होगी कोरोना जांच, रात नौ बजे आयेगी रिपोर्ट
आईजीआईएमएस के एमडीआर विभाग के सभी 66 कर्मचारियों की आज दूसरी बार कोरोना की जांच की जायेगी. जांच की रिपोर्ट आज रात नौ बजे तक रिपोर्ट आ जायेगी. कल गुरुवार को नेफ्रो, डायलिसिस डॉक्टर और अन्य कर्मचारियों की जांच की जायेगी. जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आयेगी, वे दूसरी बार ड्यूटी ज्वाइन करेंगे और जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयेगी, उनका इलाज कराया जायेगा.
मधुबनी में अब तक कुल 23 कोरोना पॉजिटिव, 60 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी
मधुबनी में पांच मई तक कुल 773 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इनमें 690 मामले निगेटिव पाये गये हैं. वहीं, कुल 23 मामले कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी संभव है. फिलहाल 60 सैंपल की जांच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है.
गया के छठे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति समेत नौ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव
गया के छठे कारोना पॉजिटिव टिकारी निवासी व्यक्ति समेत मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती नौ कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट फिर से जांच में निगेटिव आयी है. मगध मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान के मुताबिक, पिछले दिनों टिकारी के पॉजिटिव आये व्यक्ति का सैंपल जांच के लिए दोबारा भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. साथ ही रोहतास के पांच, कैमूर के दो और जहानाबाद के एक पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है.
बिहार में मंगलवार को मिले थे सात कोरोना पॉजिटिव
पटना : बिहार में मंगलवार को तीन जिलों में सात नये कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ कर 535 हो गयी थी. कटिहार जिले में सर्वाधिक पांच नये केस मिले हैं. कटिहार के कोढ़ा प्रखंड में चार साल, 28 साल के पुरुष और छह माह की बच्ची संक्रमित हुई है. वहीं, कदवा प्रखंड में 25 साल की महिला और लोहियानगर में 36 साल का पुरुष संक्रमित हुआ है. इधर, सीवान के बसंतपुर में साढ़े तीन साल का बच्चा और कैमूर जिले के भभुआ में दो साल का बच्चा पॉजिटिव मिला है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही सीवान जिले में कुल 32 पॉजिटिव हो गये हैं. इसी तरह से कैमूर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हो गयी है. इसी प्रकार से कटिहार जिले में पांच नये पॉजिटिवों की संख्या में वृद्धि होने के बाद जिले में कुल 10 कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.
बिहार में कोरोना मरीज
जिला मरीज ठीक हुए एक्टिव केस
मुंगेर 102 29 72
बक्सर 56 18 38
रोहतास 52 07 45
पटना 44 13 31
नालंदा 36 30 06
सीवान 32 25 07
कैमूर 31 00 31
मधुबनी 23 00 23
गोपालगंज 18 03 15
भोजपुर 18 01 17
बेगूसराय 13 05 08
औरंगाबाद 13 00 13
भागलपुर 11 02 09
पश्चिमी चंपारण 11 00 11
कटिहार 10 00 10
पूर्वी चंपारण 09 00 08
सारण 08 02 06
गया 06 05 01
सीतामढ़ी 06 01 04
दरभंगा 05 00 05
अरवल 05 00 05
लखीसराय 04 01 03
नवादा 04 02 02
जहानाबाद 04 00 04
बांका 03 00 03
वैशाली 03 01 01
मधेपुरा 02 01 01
अररिया 02 00 02
पूर्णिया 02 01 01
शेखपुरा 01 00 01
शिवहर 01 00 01
समस्तीपुर 01 00 01
कुल 535 146 385
नोट : चार मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण व सीतामढ़ी के एक-एक मरीज हैं.