Loading election data...

पटना साहिब और पाटलिपुत्र में आधे बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की होगी व्यवस्था

पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन एक जून को 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. साथ ही मतदान की गतिविधियों की ड्रोन से निगरानी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:37 AM

संवाददाता, पटना : पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के दिन एक जून को 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी. साथ ही मतदान की गतिविधियों की ड्रोन से निगरानी होगी. दियारा क्षेत्र में पारा मिलिट्री फोर्स तैनात रहेंगे. नदियों में बोट से गश्ती होगी. पटना साहिब व पाटलिपुत्र में मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने पर चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने प्रेस काॅन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 4290 बूथों पर पेयजल, शेड, वेटिंग रूम, चिकित्सा दल आदि के इंतजाम रहेंगे. वोटरों को निजी वाहनों से बूथ पर जाने की अनुमति रहेगी.

388 जोखिम वाले टोलों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

डीएम ने कहा कि दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 388 जोखिम वाले टोले चिह्नित किये गये हैं, जिनमें लोगों को वोट करने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. सीसीए में मसौढ़ी थाने के नौबाग के राजा कुमार ऊर्फ राजा यादव जेल में बंद रहेगा.

1.19 करोड़ की शराब बरामद

एसपी ग्रामीण रौशन कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 1.19 करोड़ की 36964 लीटर शराब बरामद हुई है. 6077 लोगों से बांड भराया गया है. गुंडा रजिस्टर में दर्ज 237 की हाजिरी, सीसीए में 234 के खिलाफ आदेश पारित हुआ है. 248 शस्त्र जमा, 89 अवैध हथियार व 290 कारतूस जब्त, आठ शस्त्र रद्द, 265 वाहन जब्त किये गये. 7852 शस्त्र लाइसेंस में 6845 लाइसेंस सत्यापित व शेष 1007 पर कार्रवाई हो रही है. आचार संहिता मामले में 21 एफआइआर दर्ज हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version