पटना. आशीर्वाद यात्रा को लेकर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. 5 जुलाई को चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर से अपनी आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. इसको लेकर पार्टी में चिराग गुट और पारस गुट के बीच पोस्टर वॉर तेज हो गयी है. पूरे शहर में दोनों गुटों के समर्थक अपने अपने नेता के समर्थन में जगह-जगह पर पोस्टर लगाए हैं. चिराग गुट के पोस्टर में चाचा गायब हैं तो पारस गुट के पोस्टर में भतीजा नहीं दिख रहे हैं.
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान की 5 जुलाई को पारस गुट भी पटना में जयंती मना रहा है. पारस गुट इसको लेकर लोगों से इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने की अपील किया गया है.
इधर, चिराग गुट के समर्थकों ने पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के द्वारा स्वर्गीय रामविलास पासवान के जयंती के अवसर पर शुरू किए जा रहे आशीर्वाद यात्रा को लेकर पोस्टर लगाए हैं. चिराग गुट इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम लोगों से मदद करने का आग्रह किया है.