23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

28 नवंबर को गांधी मैदान में होगी लोजपा की रैली

लोजपा रामविलास की ओर से इस साल 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन होगा.

संवाददाता, पटना लोजपा रामविलास की ओर से इस साल 28 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन होगा. पार्टी के सभी कार्यकर्ता गांव-गांव में चिराग पासवान बनकर जायेंगे और रैली में आने का आग्रह करेंगे.बिहार के 2025 का विधानसभा चुनाव सब मिलकर लड़ेंगे और बड़ी जीत हासिल करेंगे. केंद्रीय मंत्री और लोजपा आर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने शनिवार को एसके मेमोरियल सभागार में वर्ष 2000 में पार्टी के गठन काल से हमेशा अपने जीवनपर्यंत विपरीत परिस्थितियों से लड़ते रहे और पार्टी के साथ खड़े रहे नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया. नवनिर्वाचित पांचों सांसदों के सम्मान में एसके मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में चिराग पासवान ने कहा कि 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पार्टी चुनाव लड़ी, चार सांसद उस समय हमारे जीते थे. उसमें से एक सांसद राम किशोर यहां भी मौजूद हैं. 2014 में हमारे छह सांसद जीते थे. हम लोगों ने 2014 में भी अपनी एकजुटता साबित की थी. वर्तमान में वर्ष 2024 में सभी पांच सीटों पर हमारे सांसद जीत कर आये हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में विपक्ष पर गलत नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया और कहा कि उसने जीत के लिए हर अस्त्र अपनाये. विपक्ष ने साम- दाम- दंड- भेद के तहत पूरी अपनी शक्ति लगा दी थी, किसी भी तरह एनडीए के प्रत्याशी को चुनाव हराया जाये. उन्होंने झूठ बोलने का काम किया. वहीं, उन्होंने कभी आरक्षण को लेकर कभी संविधान को लेकर, कभी लोकतंत्र को लेकर झूठी अफवाह फैलायी. ऐसा नहीं है कि कोई उनकी बातों में नहीं गया, कई ऐसी जगह है, जहां उनकी इन बातों का असर हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें