लोजपा (रा.) ने शिवानंद तिवारी के बयान को बताया बचकाना, कहा क्या पुलिस चोर को पकड़ने से पहले अनुमति मांगेगी

लोजपा (रा.) के प्रवक्ता ने कहा कि RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी का यह बयान की CBI को बिहार में कोई कारवाई करने से पहले सरकार से अनुमति लेना होगा महागठबंधन सरकार के कुकर्मो की कलई खोलता है और हिंदी मुहावरे ' चोर की दाढ़ी में तिनका' को चरितार्थ करता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 3:33 PM
an image

RJD ने बिहार में सीबीआई और ईडी को प्रतिबंधित करने की मांग की है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा था कि बिहार में सीबीआई को कोई भी कार्रवाई करने से पहले सरकार कि अनुमति लेनी चाहिए. इसी बात पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता प्रो (डॉ ) विनीत सिंह ने कहा कि आखिर महागठबंधन के नेताओं के पास ऐसा क्या है छुपाने को जो ऐसी बाते कर रहे हैं.

क्या पुलिस चोर को पकड़ने से पहले अनुमति मांगेगी

लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता प्रो (डॉ ) विनीत सिंह ने कहा कि शिवानंद तिवारी का बयान राज्य में महागठबंधन सरकार के कुकर्मो कि सच्चाई सामने लाते हुए हिंदी मुहावरे ‘चोर की दाढ़ी में तिनका’ को चरितार्थ करता है. आखिर महागठबंधन के नेताओं के पास छुपाने के लिए ऐसा क्या है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा क्या पुलिस चोर को पकड़ने से पहले अनुमति मांगेगी. उन्होंने कहा कि यह महागठबंधन सरकार की दमनकारी नीति है जो जांच एजेंसियों को भ्रष्टाचार उद्भेदन करने में अवरोध खड़ा करेगी.

क्या कहा था शिवानंद तिवारी ने 

राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा था की बिहार सरकार को एजेंसी को जांच की मंजूरी वापस ले लेनी चाहिए क्योंकि केंद्र सरकार विरोधियों के खिलाफ सीबीआई का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को कोर्ट जाकर केंद्र सरकार की तरफ जिस तरह सीबीआई का इस्तेमाल किया जा रहा उस पर सवाल उठाना चाहिए. उन्होंने कहा था की एनडीए सरकार में केन्द्रीय जांच एजेंसियों ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है. इन्हीं बातों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता ने पूछा कि आखिर महागठबंधन के नेताओं के पास छुपाने के लिए क्या है जो वो सीबीआई का विरोध कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Crime : गया के चंदन हत्याकांड में भांजा ही निकला मामा का हत्यारा, मामी के साथ था अवैध संबंध
राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई ने मारा था छापा 

दरअसल पिछले दिनों सीबीआई ने बिहार में लैंड फॉर जॉब स्कैम के मामले में छापेमारी की थी. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव की करीबी कई राजद नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसी के बाद से महागठबंधन के नेताओं के द्वारा राज्य में सीबीआई को प्रतिबंधित करने की मांग उठने लगी. राजद नेताओं ने कहा की सीबीआई ने बिहार के लोगों को अपमानित किया है और सीबीआई को बिहार की जनता से माफी माँगनी चाहिए.

Exit mobile version