मिशन एडमिशन : संत जेवियर्स में आज से मिलेगा एलकेजी का एडमिशन फॉर्म
गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल की ओर से नये सत्र 2025-26 के लिए एलकेजी का एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर रविवार को जारी किया जायेगा.
एलकेजी में 200 सीटों पर होगा बच्चों का नामांकन
संवाददाता, पटनागांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाइस्कूल की ओर से नये सत्र 2025-26 के लिए एलकेजी का एडमिशन फॉर्म स्कूल की वेबसाइट पर रविवार को जारी किया जायेगा. यहां एलकेजी में सत्र 2025-26 में 200 सीटों पर बच्चों का नामांकन लिया जायेगा. फॉर्म की कीमत 900 रुपये रखी गयी है. यहां एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र मार्च 2025 तक चार से पांच वर्ष होनी चाहिए. वहीं शहर के अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडरगार्टेन में नर्सरी सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन फॉर्म सात जनवरी 2025 को जारी किया जायेगा. नर्सरी के लिए एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. नर्सरी में एडमिशन के लिये बच्चे की उम्र अप्रेल 2025 तक तीन से चार वर्ष होनी चाहिए. वहीं एलकेजी का एडमिशन फॉर्म 13 जनवरी को जारी किया जायेगा. एलकेजी के लिए एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है. एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र अप्रैल 2025 तक चार से पांच वर्ष होनी चाहिए. नर्सरी और एलकेजी का एडमिशन फॉर्म स्कूल काउंटर पर ही मिलेगा. एडमिशन फॉर्म एक ही दिन सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक ही मिलेगा. स्कूल की ओर से जारी नोटिस में अभिभावकों को बताया गया है कि जिस दिन फॉर्म जारी होगा उसी दिन फॉर्म जमा करना होगा. फॉर्म जमा करने के बाद अभिभावकों को इंटरेक्शन की तिथि की जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है