25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के स्कूलों में शुरू हुई LKG में एडमिशन की प्रक्रिया, इंटरेक्शन की तिथि व समय भी जारी

ए़डमिशन फॉर्म भरने के साथ ही अभिभावकों को इंटरेक्शन की तिथि व समय की जानकारी दे दी गयी. स्कूल की ओर से फॉर्म की सीरीज के अनुसार अभिभावकों को इंटरेक्शन का समय दिया गया है. स्कूल की ओर से 10 जनवरी को पहला इंटरेक्शन होगा.

पटना के अधिकतर स्कूलों में एलकेजी में दाखिले का दौर शुरू हो चुका है. स्कूलों की ओर से एडमिशन फॉर्म भी जारी कर दिया गया है. शनिवार को अशोक राजपथ स्थित मेरी वार्ड किंडर गार्टेन स्कूल में एलकेजी का एडमिशन फॉर्म जारी किया गया. स्कूल की ओर से अभिभावकों को शनिवार को ही एडमिशन फॉर्म भरने व जमा करने का समय दिया गया था. सुबह सात बजे से संत जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कैंपस में फॉर्म की बिक्री शुरू कर दी गयी थी.

दो घंटे के अंदर बिके 18 सौ फॉर्म

फॉर्म काउंटर खुलने के दो घंटे बाद ही करीब 18 सौ अभिभावकों ने फॉर्म खरीदे. वहीं दोपहर 12.30 बजे तक 25 सौ से अधिक एडमिशन फॉर्म अभिभावकों ने खरीदे. फॉर्म खरीदने व उसे भर कर जमा करने के लिए अभिभावक काफी एक्टिव रहे. फॉर्म जमा करने के साथ ही अभिभावकों को इंटरेक्शन की तिथि और समय की भी जानकारी दे दी गयी.

इटंरेक्शन में एक दिन में शामिल होंगे 250 अभिभावक

ए़डमिशन फॉर्म भरने के साथ ही अभिभावकों को इंटरेक्शन की तिथि व समय की जानकारी दे दी गयी. स्कूल की ओर से फॉर्म की सीरीज के अनुसार अभिभावकों को इंटरेक्शन का समय दिया गया है. स्कूल की ओर से 10 जनवरी को पहला इंटरेक्शन होगा. वहीं अंतिम इंटरेक्शन 11 फरवरी को आयोजित किया जायेगा. इंटरेक्शन का समय सुबह 9 से 12 बजे तक होगा.

इस दिन होगा इनका इंटरेक्शन

फॉर्म सीरीज- तिथि

ए- 10 जनवरी, 12 जनवरी, 6 फरवरी

बी- 16 जनवरी, 18 जनवरी, 8 फरवरी

सी- 1 फरवरी, 3 फरवरी, 11 फरवरी

डी- 11 जनवरी, 13 जनवरी, 7 फरवरी

इ- 17 जनवरी, 19 जनवरी, 9 फरवरी

एफ- 2 फरवरी, 4 फरवरी, 11 फरवरी

लोयोला में आज मिलेगा एलकेजी का एडमिशन फॉर्म

लोयोला माउंटेसरी की ओर से एलकेजी का एडमिशन फॉर्म भरने का अभिभावकों को दूसरा मौका दिया है. स्कूल की ओर से रविवार व सोमवार को स्कूल काउंटर पर एलकेजी फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा. स्कूल ऑफिस में सुबह आठ से दोपहर 12.30 बजे तक फॉर्म उपलब्ध कराया जायेगा. यहां एडमिशन फॉर्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गयी है.

Also Read: पटना में ठंड के कारण 14 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, सोमवार से विभिन्न स्कूलों में शुरू हो जाएंगी ऑनलाइन क्लास

इसके साथ ही बेली रोड स्थित कार्मेल हाइस्कूल में भी रविवार तक स्कूल की वेबसाइट से एलकेजी का एडमिशन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है. फॉर्म की हार्ड कॉपी स्कूल में 15 जनवरी को जमा लिया जायेगा. यहां एलकेजी के एडमिशन फॉर्म की कीमत 600 रुपये रखी गयी है. यहां एलकेजी में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2023 तक साढ़े तीन से साढ़े चार साल तक होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें