14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : एलएनजेपी अस्पताल में अब सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी में कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं, जिनके माध्यम से इलाज से लेकर दवा वितरण तक की निगरानी की जायेगी.

संवाददाता, पटना : राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी हड्डी अब पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे लैस हो गया है. इसकी निगरानी कंट्रोल रूम व निदेशक के मोबाइल से जायेगी. गड़बड़ी मिलने पर संबंधित डॉक्टर, कर्मचारी समेत अन्य अधिकारी को अलर्ट किया जायेगा. वहीं, अगर लापरवाही मिली तो कार्रवाई भी की जायेगी.

ट्रामा से लेकर वार्ड व ओटी तक लगे 32 कैमरे :

अस्पताल के निदेशक डॉ एनएन राय ने बताया कि एलएनजेपी हड्डी अस्पताल के ट्रामा सेंटर से लेकर इमरजेंसी व अन्य वार्डों, ओपीडी सहित हर जरूरी स्थान पर कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इनके माध्यम से मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की निगरानी की जायेगी. इससे अस्पताल में कितने मरीज भर्ती हैं और कौन-कौन सी दवाएं उपलब्ध हैं इत्यादि जानकारी भी मिल जायेगी. इतना ही नहीं मरीजों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो इसको लेकर सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ वायस रिकाॅर्डर भी लगाने की योजना बनायी गयी है. ऐसे में डॉक्टर व मरीज दोनों की आवाज भी इसमें कैद होगी. अगर एक-दूसरे से कोई भी अभद्रता या फिर अपशब्द का प्रयोग किया तो सबकुछ पकड़ में आ जायेंगे फिर कार्रवाई होगी.

जीविका दीदी की रसोई से मरीजों को मिलेगा खाना :

अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब सुपाच्य और स्वच्छ भोजन देने की जिम्मेदारी जीविका समूह की दीदियों की होगी. निदेशक डॉ एनएन राय ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजाें के साथ ही यहां काम करने वाले डॉक्टर, नर्स से लेकर दूसरे मेडिकल स्टाफ को भी इसी रसोई का खाना मिलेगा, इसकी योजना बनायी गयी है. साथ ही सफाई व्यवस्था के लिए भी इसी कड़ी में जोड़ा गया है. इस दोनों योजना पर स्वीकृति के लिए स्वास्थ्य विभाग को आवेदन भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें