19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Digital Fraud : लोन एप्स के चक्कर में फंस कर भरना पड़ सकता है ब्याज, जानें कैसे करें बचाव

लोन एप से जुड़े एक आंकड़े के अनुसार बिहार में 2020 से अबतक 1296 मामले पूरे बिहार में आ चुके हैं. जिनमें लोग ऑनलाइन ऐप से लोन लेकर फंस गये हैं. केवल पटना की बात करें तो 700 से अधिक केस अलग-अलग थानों में लोगों ने दर्ज करवाये हैं.

अगर आप कर्ज लेने के लिये गूगल प्ले स्टोर से या ऐप स्टोर से लोन एप्स डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो जरा संभल जाएं. क्योंकि यह आपको भारी पड़ सकता है. दरअसल, आसान लोन देने का प्रलोभन देने वाले ये ऐप्स, कर्ज देने की बजाय यूजर के एकाउंट से ही पैसे उड़ा लेते हैं. यही नहीं लोन देने के बाद लोगों द्वारा पैसा चुकाने के बाद भी रिकवरी किया जा रहा है. इस वजह से भारत में कई लोगों ने जान गवा दी है.

एक महीने में 10 गुना तक भरना पड़ सकता है ब्याज

लोन ऐप का जाल काफी खतरनाक होता जा रहा है. इसके चक्कर में मासूमों को फंसाया जा रहा है. आए दिन इससे जुड़ी कई घटनाएं सामने आ रही हैं. सूत्रों से मिले एक आंकड़ों के अनुसार बिहार में 2020 से अबतक 1296 मामले पूरे बिहार में आ चुके हैं, जिनमें लोग ऑनलाइन ऐप से लोन लेकर फंस गये हैं. केवल पटना की बात करें तो 700 से अधिक केस अलग-अलग थानों में लोगों ने दर्ज करवाये हैं. इनमें मानसिक प्रताड़ित करना, बगैर लोन लिये लोन देना, लोन का कर्ज चुकाने के बाद भी रिकवरी करना, लोन चुकाने के बाद भी परिवार के लोगों को कॉल प्रताड़ित करना, धमकी देना, गाली देना आदि कई बातें सामने आयी है. जरूरत पड़ने पर लोग लोन तो ले लेते हैं लेकिन उन्हें इसका खामियाजा चुकाना पड़ता है. इसका ब्याज इतना अधिक होता है कि एक महीने में ही लोन का अमाउंट 10 गुना तक हो जाता है. लोन चुकाने में देरी होती है तो रिकवरी एजेंट लोगों को परेशान करते हैं.

अलग-अलग नंबर से आते हैं फोन

साइबर एक्सपर्ट रितेश कुमार बताते हैं कि लोन लेने के एक सप्ताह के अंदर ही लोन चुकाने की धमकी भरे फोन आने लगते हैं. ऐसा मामला पटना में आ चुका है. फ्रॉड आपत्तिजनक मैसेज भी भेजते हैं. यही नहीं फ्रॉड आपके परिवार को भी अलग-अलग नंबर से फोन कर प्रताड़ित कर देंगे. पटना पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि देश में ऐसे लोन ऐप की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. यह धंधा अरबों रुपये का है. अप्रैल 2022 में ही दिल्ली पुलिस ने चीनी लोन ऐप फ्रॉड से जुड़े 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें एक महीला भी सामिल थी. पुलिस ने इंटरनेशनल सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था.

Also Read: तेजस्वी यादव ने कहा गुरुग्राम का मॉल मेरा नहीं, भाजपा नेता ने ही किया था उद्घाटन
लोन ऐप्स के फ्रॉड से ऐसे बचें

  1. किसी भी लोन ऐप पर अपना केवाइसी अपडेट ना करें

  2. बिना जानकारी के किसी भी लोन ऐप से लोन ना लें

  3. बैंकों से लोन लेना काफी सुरक्षित

  4. धोखा हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें

  5. लोन ऐप के एजेंट कर रहे हैं तंग तो तुरंत रुपया ना दें

  6. आरबीआइ को इसकी सूचना दें

ऐसे स्कीम से कैसे बचें

ऐसे फ्रॉड से बचने का सबसे बढ़िया तरीका ये है कि आप किसी ऐप से लोन ना लें. इसके अलावा स्मार्टफोन यूजर्स को अपने संवेदनशील डेटा जैसे फोटो गैलरी और कॉन्टैक्ट तक ऐप्स को एक्सेस देने से भी बचना चाहिए. स्मार्टफोन यूजर्स को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से किसी भी ऐप को डाउनलोड करने या इस्तेमाल करने से पहले ऐप रिव्यू और डेवलपर डिटेल्स भी देख लेनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें