पटना : लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह सड़क पर आने-जाने वालों के प्रति ट्रैफिक पुलिस की सख्ती में सोमवार को भी किसी प्रकार की कमी नहीं दिखी. शाम सात बजे तक ऐसे 359 वाहन चालकों पर 4.32 लाख का जुर्माना लगाया गया. साथ ही ऐसे 87 वाहनों को जब्त भी किया गया. बोरिंग रोड, राजापुल, हड़ताली चौराहा, आयकर गोलंबर, वोल्टास मोड़, डाकबंगला चौराहा, जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक समेत पटना के कई प्रमुख चौक चौराहों और ट्रैफिक प्वाइंट पर देर शाम तक यह जांच अभियान चला़
डीएल व इंश्योरेंस नहीं रखने वालों से एक-एक हजार रुपये का अतिरिक्त फाइन लिया गया. देर शाम तक 301 वाहन चालकों से ऑन स्पॉट 3.36 लाख का जुर्माना वसूला गया. जबकि, पास में पैसे नहीं होने के कारण तत्काल जुर्माना देने में असमर्थतता व्यक्त करने वाले 58 वाहन चालकों पर 96 हजार का पेंडिंग जुर्माना लगाया गया.