Loading election data...

कोरोना संक्रमण के खतरनाक जोन के लिये बनाएं विशेष योजना : सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के मद्देनजर किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में आये लोगों का स्किल मैपिंग कराया गया है.

By Samir Kumar | May 30, 2020 9:40 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ कोविड-19 के मद्देनजर किये जा रहे कार्यों की उच्चस्तरीय समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में आये लोगों का स्किल मैपिंग कराया गया है. उन्होंने कहा कि बाहर से बड़ी संख्या में आये इन श्रमिकों को स्किल के अनुरूप रोजगार देने के साथ-साथ यहां रह रहे श्रमिकों के लिये भी रोजगार की समुचित व्यवस्था करनी होगी, इस पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है.

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि टेस्टिंग कैपिसिटी को ज्यादा से ज्यादा करना होगा, तभी संक्रमण का पता चलेगा. बड़ी संख्या में बाहर से आये बिहार के लोगों में संक्रमण की अद्यतन स्थिति क्या है, यह अधिक से अधिक टेस्टिंग से ही पता चलेगा. इसके लिये रणनीति बनाकर टेस्टिंग करने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड कोरेंटिन सेंटर से कोरेंटिन अवधि पूर्ण कर निकलते समय श्रमिकों की विस्तृत स्क्रीनिंग हो. होम कोरेंटिन में रह रहे लोगों की भी नियमित निगरानी आवश्यक है, इसका फॉलोअप भी होता रहे. स्वास्थ्य विभाग योजना बनाकर इस पर काम करे.

सीएम नीतीश ने कहा कि कोरोना सुरक्षा में लगे फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रोत्साहित करते रहें. इनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पीपीई किट्स कोई कमी न हो, इनकी सभी सुविधाओं का ध्यान रखा जाये और इन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या न हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्हें संक्रमण की थोड़ी सी भी आशंका हो, वे तुरंत अपनी जांच कराएं. इसमें प्रो-एक्टिव होकर प्रशासन को सहयोग करें. बिहार से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाहर से आ रहे सभी लोगों की पल्स पोलियो की तर्ज पर डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग उपयुक्त टीम के माध्यम से लगातार कराते रहें और इसका फॉलोअप भी करते रहें. नीतीश कुमार ने कहा कि भीड़भाड़ एवं बाजार वाले क्षेत्रों में साफ-सफाई का पूर्ण ध्यान रखा जाये. इन सभी जगहों पर नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य हो. उन्होंने कहा कि लोग मास्क का प्रयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखें. साथ ही कार्यालयों में भी नियमित साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित हो.

सीएम ने कहा कि जिस इलाके में कोरोना संक्रमण के ज्यादा खतरे की संभावना हो, उनके लिये विशेष योजना बनानी होगी. साथ ही उस क्षेत्र में लोगों को निरंतर सजग एवं सतर्क रखना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोग स्वस्थ होकर लगातार घर लौट रहे हैं. लोग घबरायें नहीं, सजग रहें, सचेत रहें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें.

Also Read: बिहार लौट रहे प्रवासी मजदूरों को पीएम किसान योजना का मिलेगा लाभ : प्रेम कुमार

Next Article

Exit mobile version