23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार लौट रहे प्रवासी श्रमिकों को उनके स्किल के अनुसार मिले रोजगार : सीएम नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा अधिकारियों से कहा कि बाहर से आये श्रमिकों के परिवारों को स्वयं सहायक समूह से जोड़े. इससे राज्य मे चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी और उसका लाभ भी मिलेगा. सीएम ने कहा कि जीविका के माध्यम से बिहार में महिलाओं में काफी जागृति आयी है. आत्मविश्वास बढ़ा है और वे आत्मनिर्भर भी हुई है. मुख्यमंत्री कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की मुख्य सचिव के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे.

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा अधिकारियों से कहा कि बाहर से आये श्रमिकों के परिवारों को स्वयं सहायक समूह से जोड़े. इससे राज्य मे चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी और उसका लाभ भी मिलेगा. सीएम ने कहा कि जीविका के माध्यम से बिहार में महिलाओं में काफी जागृति आयी है. आत्मविश्वास बढ़ा है और वे आत्मनिर्भर भी हुई है. मुख्यमंत्री कोविड-19 की रोकथाम को लेकर किये जा रहे कार्यों की मुख्य सचिव के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे. बिहार से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाहर से आये श्रमिकों की पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग उपर्युक्त टीम के माध्यम से करायी जाये. स्क्रीनिंग टीम के साथ स्किल सर्वे के कार्य करने वाले लोग भी रहें, ताकि श्रमिक से संबंधित पूरी जानकारी मिल सके. सीएम ने कहा कि बिहार में लीची, मशरूम, मधुमक्खी पालन, मखाना, कपड़ा, फर्नीचर, चमड़ा और पेवर्स ब्लॉक की काफी संभावनाएं हैं. इनसे संबंधित उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करें. श्रमिकों की अधिक से अधिक स्किल ट्रेनिंग करायी जाये.

Also Read: लॉकडाउन/कोरोना संकट : बिहार सरकार ने 4.23 करोड़ लोगों को दी आर्थिक मदद : सुशील मोदी

सीएम नीतीश ने कहा है कि बाहर से आये श्रमिक जो क्वारेंटिन में रह रहे हैं, उनकी प्रोटोकॉल के अनुसार तेजी से टेस्टिंग होती रहे. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ रहे हैं. इनमें काफी लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में सभी बाहर से आ रहे श्रमिकों की संख्या को देखते हुए सभी जिलों में आइसोलेशन बेड की संख्या पहले से तैयारी के साथ बढ़ाने की जरूरत है. साथ ही डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाते हुए पूरी तैयारी रखी जाये.

Also Read: बिहार में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एक नजर में जानिए पूरी प्रक्रिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को उनके स्किल के अनुसार काम मिले. बिहार के श्रमिक जो अन्य राज्यों से यहां वापस आये हैं. इन्हें काफी तकलीफ झेलनी पड़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक करते रहें. सोशल डिस्टेंसिंग ही इसका सबसे प्र‍भावकारी उपाये है. सभी लोग सचेत एवं सतर्क रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे.

Also Read: बिहार में उत्पादित फलों एवं सब्जियों की बिक्री सुनिश्चित कराने में सहयोग करें अधिकारी : कृषि मंत्री
Also Read: Bihar Board BSEB 10th Result 2020 : जानिए देश की तरक्की में किस तरह अपना योगदान देना चाहते हैं बिहार बोर्ड के टॉपर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें