लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ा, जानिए बिहार में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन कौन से हैं

बिहार में 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल किया गया है. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में है.

By Rajat Kumar | May 2, 2020 8:14 AM

पटना : कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को रियायतों के साथ अगले दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा की, इसके साथ ही तीसरा चरण 17 मई तक लागू रहेगा. केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना संक्रमित की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के अनुसार जिलों की नई लिस्ट जारी की गयी है, इसमें बताया गया है कि कौन सा जिला किस जोन में आता है, और किस जिले में किस तरह की सख्ती बरती जाएगी. यह जारी की गयी लिस्ट के हिसाब से बिहार में 38 जिलों में से पांच जिले रेड जोन में शामिल किया गया है. वहीं, 20 जिले ऑरेंज तो 13 जिले ग्रीन जोन में है.

रेड जोन में शामिल जिले और मरीजों की संख्या-

गेर – 95

पटना – 43

रोहतास – 52

बक्सर – 51

गया – 6

ऑरेंज जोन में शामिल है ये 20 जिले

नालंदा, कैमूर (भभुआ), सिवान, गोपालगंज, भोजपुर, बेगूसराय, औरंगाबाद, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, अरवल, सरन, नवादा, लखीसराय, बांका, वैशाली, दरभंगा, जहानाबाद, मधेपुरा और पूर्णिया जिला ऑरेंज जोन में शामिल है.

ग्रीन जोन में शामिल जिले

शेखपुरा, अररिया, जमुई, कटिहार, खगरिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पशिचम चंपारण, सहरसा, समस्तीपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और सुपौल जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है.

जिला..मरीज..ठीक हुए..एक्टिव केस

मुंगेर….95….18….77

पटना….43….06….38

बक्सर….40….01….39

नालंदा….36….25….11

रोहतास….52….00….52

सीवान….30….25….05

कैमूर….18….00….18

गोपालगंज….18….03….15

बेगूसराय….11….05….06

भोजपुर….12….01….11

औरंगाबाद….08….00….08

गया….06….05….01

पूर्वी चंपारण….05….00….05

पश्चिमीचंपारण….05….00….05

भागलपुर….05….01….04

मधुबनी….05….00….05

दरभंगा….05….00….05

अरवल….04….00….04

नवादा….04….02….02

सारण….04….01….03

लखीसराय….04….01….03

जहानाबाद 04 00 04

बांका….03….00….03

वैशाली….03….00….02

मधेपुरा….02….00….02

पूर्णिया….01….00….01

अररिया….01….00….01

शेखपुरा….01….00….01

सीतामढ़ी….02….00….02

कुल 466….98….365

बता दें कि बिहार में शुक्रवार को 41 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इन मरीजों के साथ बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर अब 466 हो गयी है. गुरुवार को बिहार में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 425 थी. वहीं, पटना के NMCH में शुक्रवार को कोरोना से तीसरी मौत हो गई. मृतक मोतिहारी का रहनेवाला था और उसकी उम्र 54 साल थी. मृत मरीज में 27 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव होने का रिपोर्ट आयी थी, जिसके बाद प्रशासन ने उक्त वृद्ध को नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया,जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी.

Next Article

Exit mobile version