Loading election data...

Lockdown Bihar Latest News : गंगा नदी में नाव डूबी, एक महिला की मौत, तीन लापता

बिहार की राजधानी पटना को हाजीपुर से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बने गांधी सेतु के खंभा संख्या 41 के पास शनिवार को नाव डूबने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन अभी भी लापता बताये जा रहे हैं.

By Samir Kumar | April 18, 2020 10:25 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना को हाजीपुर से जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बने गांधी सेतु के खंभा संख्या 41 के पास शनिवार को नाव डूबने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि अन्य तीन अभी भी लापता बताये जा रहे हैं.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा के साथ हादसा स्थल का मुआयना करने गंगा नदी पर बने पीपा पुल पर पहुंचे पटना के जिलाधिकरी कुमार रवि ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की डूबने से मौत हो गयी. जबकि, तीन अन्य लोग लापता बताये जा रहे जिनकी तलाश राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा जारी है.

Also Read: Lockdown : राजस्थान के कोटा में फंसे स्टूडेंट्स पर बिहार के मंत्री बोले, जहां हैं वहीं रहें सरकार सुविधाएं पहुंचायेगी

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि उक्त नौका पर 22 से 24 लोग सवार थे जिन्हें नदी से सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.

Also Read: Lockdown 2.0 News Update : कोरोना की लड़ाई में बिहार की पहल का दूसरे राज्य कर रहे अनुसरण : सुशील मोदी
Also Read: COVID-19 in Bihar : दुबई से बिहारशरीफ लौटे कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आने से 6 लोग संक्रमित, ऐसे बना कोरोना चेन
Also Read: COVID-19 Bihar Latest Update : पटना में 32 वर्षीय महिला मिली कोरोना पॉजिटिव, मरीज की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
नाव हादसे की हो उच्च स्तरीय जांच: लोजपा

वैशाली की तरफ से आ रही नाव आलमगंज थाना क्षेत्र में आने वाले खाजेकलां घाट पर रुकने से पहले डूब जाने के मामले की जांच की मांग उठने लगी है. लोजपा लोजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा सिंह कल्लू ने इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में जिला प्रशासन कितना सजग है इसकी पोल खुल गयी है. सरकार सोशल डिस्टेंसिंग की बात कर रहा है, इसके बाद भी 25 लोग एक नाव पर कैसे सवार हो जाते हैं? कृष्णा सिंह ने कहा कि दोषी पदाधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.

Also Read: COVID-19 : इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा से कोरोना को मात दे रहे ग्रामीण, आप भी जानें बनाने की विधि
Also Read: Lockdown 2.0 : लोगों को घर पर रखने के लिए बिहार पर्यावरण विभाग ने शुरू की ‘ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता’, जवाब देकर जीतें इनाम

Next Article

Exit mobile version