Lockdown in Bihar: लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए बनेगी विशेष टीम

Lockdown in Bihar लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए विशेष टीम का गठन किया जायेगा. इसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी संबंधित इलाके के एसडीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष को दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2020 8:39 AM

पटना : लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए विशेष टीम का गठन किया जायेगा. इसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी संबंधित इलाके के एसडीओ, बीडीओ व थानाध्यक्ष को दी गयी है. साथ ही डीएम को प्रखंड व थाना स्तर पर माइकिंग कराने व लॉकडाउन के संबंध में जानकारी देने को कहा गया है. यह निर्देश पटना के प्रमंडलीय आयुक्त एसके अग्रवाल ने दिया है. उन्होंने शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, प्रमंडल के सभी डीएम, एसपी व एसडीपीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की और कई दिशा-निर्देश दिया.

इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को आपस में समन्वय बना कर लॉकडाउन को सफल बनाने के विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. आयुक्त ने सभी जिलों में प्रखंड, थाना व अनुमंडल स्तर पर विशेष अभियान चलाने व मास्क का प्रयोग व दो गज की सामाजिक दूरी के नियमों को कड़ाई से लागू कराने का निर्देश दिया. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूलने को आयुक्त ने कहा है. लॉकडाउन को सफल व प्रभावी बनाने के लिए आयुक्त ने डीएम व एसपी को जिले में संचालित जागरूकता अभियान और जुर्माना के प्रतिदिन की राशि की थानावार व प्रखंडवार स्तर पर समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया.

कालाबाजारी पर नजर रखने के लिए एसडीओ को मिली जिम्मेदारी : आयुक्त ने बैठक में स्पष्ट कर दिया कि किसी हालत में आवश्यक सामान की कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए उन्होंने एसडीओ को नजर रखने की जिम्मेदारी दे दी है और लगातार छापेमारी करने को कहा है.

पॉजिटिव केस आने पर कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्देश : आयुक्त ने पॉजिटिव केस आने पर तुरंत कंटेनमेंट जोन बनाने और वहां मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया है. समुचित रूप से बैरिकेडिंग कराने को कहा है. ताकि, कोई इधर-उधर न जाएं. साथ ही उस इलाके में सैनिटाइजेशन कराने का भी निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version