Bihar Lockdown: मास्क नहीं पहनने वालों से पुलिस ने वसूला 17 लाख का जुर्माना

Bihar Lockdown राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहन कर घर से बाहर निकलने पर जोर दे रही है. इसके बावजूद जो लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, उन्हें पुलिस जुर्माना भरने पर मजबूर कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2020 7:44 AM

पटना : राज्य सरकार कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहन कर घर से बाहर निकलने पर जोर दे रही है. इसके बावजूद जो लोग बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, उन्हें पुलिस जुर्माना भरने पर मजबूर कर रही है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि सरकार द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने पर पांच जुलाई से अब तक 34,301 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाया है. उनसे 17.15 लाख से अधिक की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. इधर, कोरोना संकट काल में आम लोगों को राहत पहुंचाते हुए राज्य सरकार ने नये बनाये 23.38 लाख से अधिक राशन कार्ड में से 15.55 लाख कार्ड सुयोग्य लोगों तक पहुंचा दिया है.

राशन कार्ड विहीन लोगों को कार्ड मुहैया कराने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद अनुमंडल स्तर पर नये सुयोग्य लोगों के नाम राशन कार्ड बनाये गये हैं. अब तक 67 प्रतिशत कार्ड बांटे गये हैं. बुधवार को सूचना सचिव अनुपम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक पांच लाख 49 हजार 152 योजनाओं में 10 करोड़ 77 लाख 74 हजार 886 से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है. सूचना सचिव ने कहा कि मुख्य सचिव के स्तर पर प्रतिदिन क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होती है. इसमें कोरोना संकट से निबटने के लिए सरकार की ओर से की जा रही उपायों की समीक्षा की जाती है और आगे की रणनीति तैयार की जाती है.

Next Article

Exit mobile version