lockdown in bihar : WhatsApp पर मैसेज कर घर बैठे मंगाएं दवा, 24 घंटे के अंदर मिलेगी दवा, व्हाट्सअप और मोबाइल नंबर जारी
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के कारण लोगों को दवा की खरीदारी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. अब दवा की खरीदारी के लिए राजधानी पटना के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. राजधानी पटना के लोग अब घर बैठे दवा घर पर मंगा सकते हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने शुक्रवार को ऑनलाइन मंगाये गये दवाओं के 20 वाहनों को होम डिलिवरी के लिए रवाना किया.
पटना : कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण देश में हुए 21 दिन के लॉकडाउन के कारण लोगों को दवा की खरीदारी के लिए परेशान होना पड़ रहा है. अब दवा की खरीदारी के लिए राजधानी पटना के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. राजधानी पटना के लोग अब घर बैठे दवा घर पर मंगा सकते हैं. जिलाधिकारी कुमार रवि ने शुक्रवार को ऑनलाइन मंगाये गये दवाओं के 20 वाहनों को होम डिलिवरी के लिए रवाना किया. मालूम हो कि ऑनलाइन दवा के लिए वाट्सअप नंबर और फोन नंबर जारी किये गये हैं.
लॉकडाउन में घर बैठे दवा मंगाने की व्यवस्था लागू होने के बाद आम लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. कोई भी व्यक्ति ऑर्डर देने के बाद 24 घंटे के अंदर दवा प्राप्त कर सकेंगे. फिलहाल दवाओं के लिए दुकानों में लंबी लाइन लग रही है. साथ ही कई दवाएं मार्केट में उपलब्ध भी नहीं है. लेकिन, इस माध्यम से कोई भी किसी प्रकार की दवा मंगा सकते हैं. मालूम हो कि खाद्य सामग्री को लेकर भी जिला प्रशासन की ओर से कई नंबर जारी किये गये थे. इन पर फोन कर आसानी से घर तक खाद्य सामग्री मंगवायी जा सकती है.
दवा ऑर्डर करने के लिए जारी वाट्सअप नंबर
दवा किंग 7070618080, 8862886255
100 एमजी 9661082101
ब्लू मेडिक्स 8051000044
मेडलाइफ डॉट कॉम 186012341234
क्लिक फॉर ड्रग 9955997775