Lockdown In Bihar : बिहार में लॉकडाउन पर आज होगा फैसला, इन छूटों पर लग सकती है मुहर…
Lockdown In Bihar पटना: मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक सोमवार को होगी. जानकारी के अनुसार सुबह 11:30 बजे होने वाली बैठक में राज्य में लॉकडाउन या अनलॉक पर निर्णय लिये जायेंगे.
पटना: मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक सोमवार को होगी. जानकारी के अनुसार सुबह 11:30 बजे होने वाली बैठक में राज्य में लॉकडाउन या अनलॉक पर निर्णय लिये जायेंगे.
अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ायी जा सकती है.
राज्य में कोरोना के हालात को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया बढ़ायी जा सकती है. इस दौरान आम लोगों को मिलने वाली छूटें व लगाने जाने वाले पाबंदियों पर निर्णय होगा. रविवार को अनलॉक फेज तीन का अंतिम दिन था. राज्य में एक से 16 तक लगाये गये अनलॉक की समय सीमा समाप्त हो गयी है.
शैक्षणिक संस्थान, पार्क, धार्मिक संस्थान आदि खुलने की संभावना कम
गौरतलब है कि अभी शैक्षणिक संस्थान, पार्क, धार्मिक संस्थान आदि खुलने की संभावना कम है, जबकि सरकारी, प्राइवेट कार्यालय से लेकर अन्य मामलों में छूट की संभावना है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमीर सुबहानी ने बताया ने इस संबंध में सोमवार को निर्णय लिये जायेंगे.
व्यवसाइयों व दुकानदारों को इस फेज में छूट मिल सकती है
हालांकि सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, व्यवसाइयों व दुकानदारों को इस फेज में छूट मिल सकती है. अभी उनके लिए दुकान खोलने का समय तय किया गया है. जिस पाबंदी को हटाया जा सकता है.वहीं होटल व रेस्टोरेंट पर पाबंदी जारी रहने की संभावना है.